इस्लामाबाद : पाकिस्तान की संसद ने मंगलवार को कश्मीरियों के प्रति दृढ़ और अटूट समर्थन व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया. इस प्रस्ताव के जरिए पाकिस्तान ने भारत से जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त किए जाने का फैसला वापस लेने की मांग की.
नेशनल असेंबली या निचले सदन ने यह प्रस्ताव पाकिस्तान द्वारा हर साल पांच फरवरी को मनाए जाने वाले कश्मीर एकजुटता दिवस से एक दिन पहले पारित किया.
सरकारी रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक प्रस्ताव में भारत से पांच अगस्त (अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने) और 31 अक्टूबर (राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित करने) के फैसलों को तत्काल वापस लेने और घाटी में सुरक्षा बलों को हटाने एवं पाबंदियों को तत्काल खत्म करने की मांग की गई है.
पढ़ें- मलेशिया में इमरान, बोले- उठाएंगे कश्मीर का मुद्दा
संसद से पारित प्रस्ताव में कहा गया कि पाकिस्तान कश्मीरी लोगों का राजनीतिक, नौतिक और कूटनीतिक स्तर पर समर्थन जारी रखेगा. साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अपील की कि वह इस मामले का अपने प्रस्ताव के अनुरूप शांतिपूर्ण समाधान करे.
पाकिस्तान की संसद ने इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) से भी कश्मीर पर तत्काल सम्मेलन बुलाने की मांग की.
प्रस्ताव में कहा गया कि पाकिस्तान भाजपा सरकार की युद्धपरक नीति और आक्रामकता को खारिज करता है क्योंकि इससे क्षेत्र की शांति और स्थिरता को खतरा है.