ETV Bharat / international

आतंकी मसूद अजहर के लापता होने की खबरें पाकिस्तान पर सवाल खड़ा करती हैं : अल्ताफ हुसैन - अल्ताफ हुसैन

आतंकवादी मसूद अजहर के पाकिस्तानी सेना की तथाकथित हिरासत से गायब होने की खबरों ने पाकिस्तान की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने यह बात एक ट्वीट के माध्यम से कही. पढ़ें पूरी खबर...

pak leader on masood azhar reports
अल्ताफ हुसैन
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:14 PM IST

लंदन : मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र के नामित आतंकवादी मसूद अजहर के पाकिस्तानी सेना की तथाकथित हिरासत से लापता होने की खबरों ने राज्य के प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ नीतियों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

हुसैन ने एक ट्वीट में यह भी कहा कि मसूद अजहर और उसका परिवार पेरिस में वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (एफएटीएफ) के प्रमुख सत्र की शुरुआत से पहले लापता हुआ है.

गौरतलब है, इस सप्ताह एफएटीएफ आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने के लिए पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों का मूल्यांकन करेगा. इस बैठक में 205 दोशों के 800 प्रतिनिधी हिस्सा लेंगे. इसमें आईएमएफ, संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक और अन्य संस्थाएं भी भाग लेंगी.

वहीं एक अन्य ट्वीट में हुसैन ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस के पाकिस्तान दौरे पर चिंता जताई. उन्होंने यह तक पूछा कि क्या चार दिवसीय यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा भी जाएंगे और दमन की कहानियों को सुनेंगे.

पढ़ें-ग्लोबल आतंकी मसूद अजहर की PAK जेल से चुपचाप रिहाई, बड़े हमले की साजिश

लंदन : मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र के नामित आतंकवादी मसूद अजहर के पाकिस्तानी सेना की तथाकथित हिरासत से लापता होने की खबरों ने राज्य के प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ नीतियों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

हुसैन ने एक ट्वीट में यह भी कहा कि मसूद अजहर और उसका परिवार पेरिस में वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (एफएटीएफ) के प्रमुख सत्र की शुरुआत से पहले लापता हुआ है.

गौरतलब है, इस सप्ताह एफएटीएफ आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने के लिए पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों का मूल्यांकन करेगा. इस बैठक में 205 दोशों के 800 प्रतिनिधी हिस्सा लेंगे. इसमें आईएमएफ, संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक और अन्य संस्थाएं भी भाग लेंगी.

वहीं एक अन्य ट्वीट में हुसैन ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस के पाकिस्तान दौरे पर चिंता जताई. उन्होंने यह तक पूछा कि क्या चार दिवसीय यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा भी जाएंगे और दमन की कहानियों को सुनेंगे.

पढ़ें-ग्लोबल आतंकी मसूद अजहर की PAK जेल से चुपचाप रिहाई, बड़े हमले की साजिश

Last Updated : Mar 1, 2020, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.