ETV Bharat / international

पाकिस्तान ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड टीके के इस्तेमाल को दी मंजूरी

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:36 PM IST

पाकिस्तान ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड​​-19 टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान के योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि टीका मार्च तक उपलब्ध होगा. पाकिस्तान में अब तक कोरोना संक्रमण के 519,291 मामले सामने आ चुके हैं.

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड​​-19 टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. पाक सरकार को उम्मीद है कि वर्ष की पहली तिमाही तक टीका उपलब्ध करा दिया जाएगा.

'जियो टीवी' की एक खबर के अनुसार, स्वास्थ्य मामले पर प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक डॉ. फैसल सुल्तान ने शनिवार को इसकी पुष्टि की कि पाकिस्तान औषधि नियामक प्राधिकरण (डीआरएपी) ने देशभर में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है.

'जियो टीवी' के अनुसार, योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि टीका मार्च तक उपलब्ध होगा. उमर देश के कोरोना वायरस नियंत्रण निकाय 'नेशनल कमांड एंड ऑपरेशंस सेंटर' (एनसीओसी) के प्रमुख भी हैं.

उन्होंने कहा कि पहले चरण में, टीका स्वास्थ्य कर्मियों और 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को दिया जाएगा.

टीके को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है और यह एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित है, जो एक ब्रिटिश-स्वीडिश बहुराष्ट्रीय दवा और बायोफर्मासिटिकल कंपनी है.

यह भी पढ़ें- यूएई में 1.2 मिलियन देशी और विदेशी नागरिकों ने लगवाया कोरोना का टीका : अबू धाबी क्राउन प्रिंस

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे देश में मृतक संख्या बढ़कर 10,951 हो गई.

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,521 नए मामले सामने आने से देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 519,291 हो गई.

अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान कोविड-19 टीके की खरीद के लिए चीन और अन्य कंपनियों के साथ सम्पर्क में है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड​​-19 टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. पाक सरकार को उम्मीद है कि वर्ष की पहली तिमाही तक टीका उपलब्ध करा दिया जाएगा.

'जियो टीवी' की एक खबर के अनुसार, स्वास्थ्य मामले पर प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक डॉ. फैसल सुल्तान ने शनिवार को इसकी पुष्टि की कि पाकिस्तान औषधि नियामक प्राधिकरण (डीआरएपी) ने देशभर में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है.

'जियो टीवी' के अनुसार, योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि टीका मार्च तक उपलब्ध होगा. उमर देश के कोरोना वायरस नियंत्रण निकाय 'नेशनल कमांड एंड ऑपरेशंस सेंटर' (एनसीओसी) के प्रमुख भी हैं.

उन्होंने कहा कि पहले चरण में, टीका स्वास्थ्य कर्मियों और 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को दिया जाएगा.

टीके को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है और यह एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित है, जो एक ब्रिटिश-स्वीडिश बहुराष्ट्रीय दवा और बायोफर्मासिटिकल कंपनी है.

यह भी पढ़ें- यूएई में 1.2 मिलियन देशी और विदेशी नागरिकों ने लगवाया कोरोना का टीका : अबू धाबी क्राउन प्रिंस

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे देश में मृतक संख्या बढ़कर 10,951 हो गई.

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,521 नए मामले सामने आने से देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 519,291 हो गई.

अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान कोविड-19 टीके की खरीद के लिए चीन और अन्य कंपनियों के साथ सम्पर्क में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.