लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने 150 मदरसों में प्रशासक नियुक्त किए हैं. इनमें से अधिकतर मदरसे मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) से संबद्ध हैं. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
अधिकारियों के अनुसार जेयूडी के नेटवर्क में 300 मदरसे, स्कूल, अस्पताल, एक प्रकाशन संस्था और एंबुलेंस सेवा शामिल है. जेयूडी और उसकी तथाकथित परमार्थ संस्था फलाह-ए-इंसानियत (एफआईएफ) में करीब 50,000 खिदमतगार (स्वयंसेवक) और सैंकड़ों ऐसे कार्यकर्ता हैं, जिन्हें भुगतान किया जाता है.
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद इसी साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर प्रांत में जेयूडी और एफआईएफ से जुड़े 180 मदरसों, दो कॉलेजों, चार अस्पतालों, 178 एंबुलेंसों और 153 औषधालयों को अपने नियंत्रण में ले लिया था.
पढ़ें : PAK में हाफिज सईद के जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत समेत 70 संस्थाओं पर प्रतिबंध
पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब प्रांत में प्रतिबंधित संगठनों के 150 मदरसों में प्रशासक नियुक्त किये गए हैं, इनमें से अधिकतर मदरसे जमात-उद-दावा से जुड़े हुए हैं.
उन्होंने कहा, 'प्रशासक पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग का ग्रेड -17 का अधिकारी है, जो मदरसे के मामलों का प्रबंधन देखेगा.'