ETV Bharat / international

पाकिस्तान : पंजाब प्रांत की सरकार ने JUD के मदरसों में नियुक्त किए प्रशासक

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में प्रतिबंधित संगठनों के150 मदरसों में प्रशासक नियुक्त किए हैं. इनमें से अधिकतर मदरसे जेयूडी से संबंधित है. अब इन मदरसों का प्रबंधन शिक्षा विभाग का अधिकारी देखेगा. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (सौं. पाक सरकार ट्वीटर)
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 2:41 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने 150 मदरसों में प्रशासक नियुक्त किए हैं. इनमें से अधिकतर मदरसे मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) से संबद्ध हैं. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.

अधिकारियों के अनुसार जेयूडी के नेटवर्क में 300 मदरसे, स्कूल, अस्पताल, एक प्रकाशन संस्था और एंबुलेंस सेवा शामिल है. जेयूडी और उसकी तथाकथित परमार्थ संस्था फलाह-ए-इंसानियत (एफआईएफ) में करीब 50,000 खिदमतगार (स्वयंसेवक) और सैंकड़ों ऐसे कार्यकर्ता हैं, जिन्हें भुगतान किया जाता है.

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद इसी साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर प्रांत में जेयूडी और एफआईएफ से जुड़े 180 मदरसों, दो कॉलेजों, चार अस्पतालों, 178 एंबुलेंसों और 153 औषधालयों को अपने नियंत्रण में ले लिया था.

पढ़ें : PAK में हाफिज सईद के जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत समेत 70 संस्थाओं पर प्रतिबंध

पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब प्रांत में प्रतिबंधित संगठनों के 150 मदरसों में प्रशासक नियुक्त किये गए हैं, इनमें से अधिकतर मदरसे जमात-उद-दावा से जुड़े हुए हैं.

उन्होंने कहा, 'प्रशासक पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग का ग्रेड -17 का अधिकारी है, जो मदरसे के मामलों का प्रबंधन देखेगा.'

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने 150 मदरसों में प्रशासक नियुक्त किए हैं. इनमें से अधिकतर मदरसे मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) से संबद्ध हैं. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.

अधिकारियों के अनुसार जेयूडी के नेटवर्क में 300 मदरसे, स्कूल, अस्पताल, एक प्रकाशन संस्था और एंबुलेंस सेवा शामिल है. जेयूडी और उसकी तथाकथित परमार्थ संस्था फलाह-ए-इंसानियत (एफआईएफ) में करीब 50,000 खिदमतगार (स्वयंसेवक) और सैंकड़ों ऐसे कार्यकर्ता हैं, जिन्हें भुगतान किया जाता है.

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद इसी साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर प्रांत में जेयूडी और एफआईएफ से जुड़े 180 मदरसों, दो कॉलेजों, चार अस्पतालों, 178 एंबुलेंसों और 153 औषधालयों को अपने नियंत्रण में ले लिया था.

पढ़ें : PAK में हाफिज सईद के जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत समेत 70 संस्थाओं पर प्रतिबंध

पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब प्रांत में प्रतिबंधित संगठनों के 150 मदरसों में प्रशासक नियुक्त किये गए हैं, इनमें से अधिकतर मदरसे जमात-उद-दावा से जुड़े हुए हैं.

उन्होंने कहा, 'प्रशासक पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग का ग्रेड -17 का अधिकारी है, जो मदरसे के मामलों का प्रबंधन देखेगा.'

ZCZC
PRI GEN INT
.LAHORE FGN45
PAK-JUD-SEMINARIES
Pak's Punjab govt appoints administrators in JuD seminaries
By M Zulqernain
         Lahore, Nov 28 (PTI) Pakistan's Punjab government has appointed administrators in 150 seminaries, mostly belonging to Mumbai terror attack mastermind Hafiz Saeed's Jammat-ud-Dawah (JuD), in the province, an official said on Thursday.
         According to officials, JuD's network includes 300 seminaries and schools, hospitals, a publishing house and ambulance service. The JuD and its so-called charity wing Falah-i-Insaniat Foundation (FIF) have about 50,000 volunteers and hundreds of other paid workers.
         In March 2019, Punjab government seized control of 180 seminaries, two colleges, four hospitals, 178 ambulances and 153 dispensaries associated with the JuD and the FIF in the province following international pressure in the wake of Pulwama terror attack that killed 40 CRPF personnel in Jammu and Kashmir.
         The official of the Punjab government told PTI on Thursday that administrators have been appointed in some 150 seminaries of the banned outfits, mostly JuD, in Punjab province.
         "An administrator is a Grade-17 officer of the Education Department of the Punjab government who will manage the affairs of a seminary," he said.
         The JuD seminaries in Punjab are located in Lahore, Sheikhupura, Okara, Pakpattan, Kasur, Narrowal, Mandi Bahaudin, Sargodha, Khushab, Chiniot, Jhang, Chakwal, Bahawalpur, Bahawalnagar, Sahiwal, Muzafargarh, Rahim Yar Khan, Rajanpur and Vehari.
         Saeed-led JuD is believed to be the front organisation for the Lashkar-e-Taiba which is responsible for carrying out the 2008 Mumbai attacks. The US declared the LeT as a foreign terrorist organisation in June 2014.
         Earlier, Pakistani authorities had appointed two administrators to supervise a seminary and a mosque believed to be the headquarters of the Jaish-e-Mohammad, the terror outfit which claimed responsibility for the Pulwama attack.
         The Punjab government appointed the administrators two days after it announced taking over the control of Madrassatul Sabir and Jamia-e-Masjid Subhanallah in Bahawalpur, over 400-km from Lahore.          The seminary and mosque are believed to be the headquarters of Jaish-e-Mohammad.
         Saeed has been in jail in Lahore since July last on the charges of terror financing while JeM chief Masood Azhar is operating from an undisclosed location in Pakistan. PTI MZ
ZH
ZH
11281918
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.