इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने पंजाब के पूर्वी प्रांत में बड़े पैमाने पर फसलों को नष्ट करने वाले रेगिस्तानी टिड्डियों के झुंड के आक्रमण के चलते राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है. पाकिस्तानी मीडिया ने यह जानकारी दी है.
प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को बुलाई गई बैठक के बाद यह निर्णय लिया.
बैठक में संघीय मंत्रियों और चार प्रांतों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जिन्होंने राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) को भी मंजूरी दी गई, जिसमें संकट को दूर करने के लिए 7.3 बिलियन पाकिस्तानी राशि की आवश्यकता है.
डॉन अखबार ने खबर दी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्री खुसरो बख्तियार ने नेशनल असेंबली को स्थिति की गंभीरता के बारे में सूचित किया और संकट से निबटने के लिए संघीय एवं प्रांतीय सरकारों की ओर से अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी.
पढ़ें : राजस्थान में टिड्डियों का आतंक, 50 हजार बीघे की फसल चट
प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को पूरी स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी गई. इसमें आर्थिक मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार हाफिज शेख भी शामिल थे.
बैठक को बताया गया कि खतरे से निबटने के लिए प्रांतीय एवं जिला स्तर पर संबंधित अधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिकरण (एनडीएमए), प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारियों और संघीय एवं प्रांतीय विभागों को विभिन्न कार्य सौंपे गए हैं.
पढ़ें - भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेंगे इमरान खान
प्रधानमंत्री इमरान खान ने इन कीटों के खात्मे के लिए संघीय स्तर पर फैसला लेने के लिए खुसरो बख्तियार के नेतृत्व में उच्चस्तरीय समिति के गठन का आदेश दिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को फसल के नुकसान के आधार पर तत्काल उपाय करने का भी निर्देश दिया.
इमरान ने बैठक के दौरान कहा कि खेतों और किसानों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए, सरकार को राष्ट्रीय फसलों को बचाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए.