ETV Bharat / international

पाकिस्तान : भारतीय उच्चायोग के अधिकारी में मिला कोरोना वायरस, आइसोलेशन में रहने का आदेश

पिछले सप्ताह भारत से पाकिस्तान पहुंचे भारतीय उच्चायोग के 12 अधिकारियों में से एक अधिकारी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के 12 अधिकारियों को परिवार और वाहन चालकों सहित पृथक-वास में रहने को कहा है.

12 Indian High Commission officers isolation Pak
पाकिस्तान : भारतीय उच्चायोग के अधिकारी में मिला कोरोना वायरस, आइसोलेशन में रहने का आदेश
author img

By

Published : May 24, 2021, 6:22 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के 12 अधिकारियों को परिवार और वाहन चालकों सहित पृथक-वास में रहने को कहा है. दरअसल, पिछले सप्ताह भारत से यहां आने पर इनमें से एक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसकी जानकारी विदेश कार्यालय ने दी.

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने रविवार को बताया कि 12 अधिकारी और उनके परिजन शनिवार (22मई) को वाघा सीमा पार करके पाकिस्तान आए थे. सभी 12 अधिकारियों के पास कोरोना वायरस संक्रमण की जांच रिपोर्ट थी, लेकिन पाकिस्तान के सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इनकी फिर से जांच की गई.

प्रवक्ता के मुताबिक पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों की जांच में एक अधिकारी की पत्नी में संक्रमण की पुष्टि हुई.

वैश्विक महामारी पर पाकिस्तान की शीर्ष इकाई 'नेशनल कमांड एवं कंट्रोल सेंटर' (एनसीओसी) ने मामले की समीक्षा की और सभी अधिकारियों, उनके परिजन और वाहन चालकों को पृथक-वास में रहने की सलाह दी.

अधिकारी ने कहा कि भारतीय उच्चायोग को एनसीओसी के दिशानिर्देंशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है.

पढ़ें : जापान ने ओलंपिक के दो महीने पहले बड़े स्तर पर टीकाकरण केंद्र खोले

समाचारपत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले के कहा कि दोनों देशों के बीच निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं के तहत अगर कोई राजनयिक कर्मचारी या उनका कोई सहयोगी संक्रमित पाया जाता है, तो उन्हें उनके देश वापस भेजने के बजाए उसी देश में पृथक-वास में रहना होगा.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के 12 अधिकारियों को परिवार और वाहन चालकों सहित पृथक-वास में रहने को कहा है. दरअसल, पिछले सप्ताह भारत से यहां आने पर इनमें से एक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसकी जानकारी विदेश कार्यालय ने दी.

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने रविवार को बताया कि 12 अधिकारी और उनके परिजन शनिवार (22मई) को वाघा सीमा पार करके पाकिस्तान आए थे. सभी 12 अधिकारियों के पास कोरोना वायरस संक्रमण की जांच रिपोर्ट थी, लेकिन पाकिस्तान के सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इनकी फिर से जांच की गई.

प्रवक्ता के मुताबिक पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों की जांच में एक अधिकारी की पत्नी में संक्रमण की पुष्टि हुई.

वैश्विक महामारी पर पाकिस्तान की शीर्ष इकाई 'नेशनल कमांड एवं कंट्रोल सेंटर' (एनसीओसी) ने मामले की समीक्षा की और सभी अधिकारियों, उनके परिजन और वाहन चालकों को पृथक-वास में रहने की सलाह दी.

अधिकारी ने कहा कि भारतीय उच्चायोग को एनसीओसी के दिशानिर्देंशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है.

पढ़ें : जापान ने ओलंपिक के दो महीने पहले बड़े स्तर पर टीकाकरण केंद्र खोले

समाचारपत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले के कहा कि दोनों देशों के बीच निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं के तहत अगर कोई राजनयिक कर्मचारी या उनका कोई सहयोगी संक्रमित पाया जाता है, तो उन्हें उनके देश वापस भेजने के बजाए उसी देश में पृथक-वास में रहना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.