वॉशिंगटन : अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद व्यापक और उग्र विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के बाहर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की. इस घटना के बाद अमेरिकी राजदूत ने माफी भी मांगी.
ताजा घटनाक्रम में गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ के मामले में ओवरसीज कांग्रेस के यूएसए चैप्टर ने नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस ने प्रतिमा को ठीक कराने का खर्च उठाने का प्रस्ताव दिया है.
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के वाशिंगटन डीसी चैप्टर के अध्यक्ष जॉनसन माइलिल ने कहा कि महात्मा गांधी हर जगह शांति और सद्भाव की मूर्ति हैं. उनकी प्रतिमा के साथ बर्बरता की जा रही है, जो कि दयनीय है.
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी सांसदों ने गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की निंदा की
उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में कहीं भी महात्मा गांधी और उनके उपदेशों पर वार विवादास्पद है.
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने राष्ट्रीय उद्यान सेवा के कार्यवाहक निदेशक डेविड वेला को एक पत्र भेजकर गांधी प्रतिमा के जीर्णोद्धार से जुड़े खर्च को वहन करने की इच्छा जताई है.
क्या है पूरा मामला ?
अमेरिका में भारतीय दूतावास के सामने स्थित प्रतिमा को बुधवार को ग्राफिटी और स्प्रे पेंटिग के जरिए नुकसान पहुंचाया गया, जिसके बाद दूतावास ने स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समक्ष इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. यह घटना मिनियापोलिस में 25 मई को पुलिस हिरासत में अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ भड़के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के दौरान हुई.