ETV Bharat / international

ओमान के समुद्री तट के निकट तेल टैंकर लदे जहाज पर हमला, दो की हत्या - piracy

पश्चिमी एशिया में अरब प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित देश ओमान के समुद्री तट के निकट एक पोत पर हमला हुआ. ये जानकारी ब्रिटेन के एक सैन्य समूह यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स' की ओर से दी गई है.

sea attack, Oman ocean ship
समुद्री हमला
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 6:52 PM IST

दुबई: अरब सागर में ओमान (Oman) के तट के निकट एक पोत पर हमला हुआ है. ब्रिटेन के एक सैन्य समूह (British Army) ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. ओमान के तट पर जिस तेल टैंकर पर हमला हुआ, उसका प्रबंधन करने वाली फर्म ने कहा कि हमले में चालक दल के दो सदस्य मारे गए जो ब्रिटेन और रोमानिया के निवासी थे.

'यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स' की ओर से बयान में कहा गया कि घटना की जांच चल रही है. इसमें बताया गया कि घटना गुरुवार देर रात को ओमान के मासिरा द्वीप के उत्तर-पूर्व में हुई.

बयान में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन अन्य सूत्रों के अनुसार उन्हें हमले में समुद्री लूटपाट (Piracy) होने का संदेह नहीं है. ओमान ने तत्काल हमले की बात नहीं स्वीकारी है. पश्चिम-एशिया के समुद्री क्षेत्र में गश्त करने वाले अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े ने भी इस बारे में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पढ़ें: जूलियन असांजे की बड़ी मुश्किलें, इक्वाडोर की अदालत ने की नागरिकता रद्द

घटना ऐसे समय में हुई है जब ईरान के परमाणु समझौते को लेकर तनाव बढ़ गया है और इसे बहाल करने को लेकर विएना में चल रही बातचीत रुक गई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2018 में एकपक्षीय तरीके से समझौते से हट गए थे जिसके बाद से क्षेत्र में जहाजों पर अनेक हमले हुए हैं और इनका संदेह तेहरान पर जाता रहा है.

(एपी)

दुबई: अरब सागर में ओमान (Oman) के तट के निकट एक पोत पर हमला हुआ है. ब्रिटेन के एक सैन्य समूह (British Army) ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. ओमान के तट पर जिस तेल टैंकर पर हमला हुआ, उसका प्रबंधन करने वाली फर्म ने कहा कि हमले में चालक दल के दो सदस्य मारे गए जो ब्रिटेन और रोमानिया के निवासी थे.

'यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स' की ओर से बयान में कहा गया कि घटना की जांच चल रही है. इसमें बताया गया कि घटना गुरुवार देर रात को ओमान के मासिरा द्वीप के उत्तर-पूर्व में हुई.

बयान में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन अन्य सूत्रों के अनुसार उन्हें हमले में समुद्री लूटपाट (Piracy) होने का संदेह नहीं है. ओमान ने तत्काल हमले की बात नहीं स्वीकारी है. पश्चिम-एशिया के समुद्री क्षेत्र में गश्त करने वाले अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े ने भी इस बारे में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पढ़ें: जूलियन असांजे की बड़ी मुश्किलें, इक्वाडोर की अदालत ने की नागरिकता रद्द

घटना ऐसे समय में हुई है जब ईरान के परमाणु समझौते को लेकर तनाव बढ़ गया है और इसे बहाल करने को लेकर विएना में चल रही बातचीत रुक गई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2018 में एकपक्षीय तरीके से समझौते से हट गए थे जिसके बाद से क्षेत्र में जहाजों पर अनेक हमले हुए हैं और इनका संदेह तेहरान पर जाता रहा है.

(एपी)

Last Updated : Jul 30, 2021, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.