हैदराबाद : भारत और नेपाल के बीच सीमा रेखा विवाद को लेकर रिश्ते तल्ख हुए हैं. इसी बीच खबरें सामने आई हैं कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ओली स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन पीएम मोदी को फोन कर सकते हैं.
काठमांडू से प्रकाशित होने वाले अखबार जनसत्ता में छपी खबर के मुताबिक, 'भारत के 73 वें स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त को हमारे प्रधानमंत्री अपने भारतीय समकक्ष को शुभकामनाएं देंगे. दोनों द्विपक्षीय हित और आपसी लाभ के मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे.'
बता दें कि नेपाल ने हाल ही में एक संवैधानिक संशोधन के माध्यम से देश के राजनीतिक मानचित्र को फिर से तैयार करने की प्रक्रिया को पूरा किया, जिसमें रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा क्षेत्र शामिल हैं, जो भारत का हिस्सा हैं.
भारत ने नेपाल के इस दावे को झूटा और अस्थिर करार दिया था. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 8 मई को उत्तराखंड के धारचूला के साथ लिपुलेख पास को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर लंबी रणनीतिक सड़क का उद्घाटन किया, जिसके बाद भारत-नेपाल द्विपक्षीय संबंध खराब हो गए.
काठमांडू ने सड़क के उद्घाटन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि यह नेपाली क्षेत्र से होकर गुजरती है, जबकि भारत ने इस दावे को खारिज कर दिया कि सड़क पूरी तरह से उसके क्षेत्र में है.