ETV Bharat / international

संयुक्त राष्ट्र पर दोहरे मापदंड का आरोप, गंभीर हो सकते हैं परिणाम- उत्तर कोरिया - United Nations accused of double standards

मिसाइल परीक्षण को लेकर उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र पर 'दोहरे मापदंड' अपनाने का आरोप लगाते हुए चेताया है. विशेषज्ञों की मानें तो उत्तर कोरिया ने अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन की नई सरकार पर दबाव बनाने के लिए मिसाइल का परीक्षण किया.

उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 2:20 PM IST

सियोल : उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए मिसाइल परीक्षण पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया को लेकर उत्तर कोरिया ने उस पर 'दोहरे मापदंड' अपनाने का आरोप लगाया है और चेताया है कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को धता बताते हुए समुद्र में कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसके अनुसार उत्तर कोरिया पर लगाई गई पाबंदियों का विशेषज्ञों द्वारा पुनर्मूल्यांकन किया जाना है.

पढ़ें- इंडोनेशिया में रिफाइनरी में लगी आग, सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित बचाने की कवायद जारी

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन की नई सरकार पर दबाव बनाने के लिए मिसाइल का परीक्षण किया.

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जो चोल सू ने सरकारी मीडिया में प्रकाशित एक बयान में कहा, यह संप्रभुता पर हमला है और स्पष्ट तौर से दोहरे मापदंड अपनाने जैसा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उन प्रस्तावों के आधार पर निर्णय लेती है, जो उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीति से उपजे हैं.

सियोल : उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए मिसाइल परीक्षण पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया को लेकर उत्तर कोरिया ने उस पर 'दोहरे मापदंड' अपनाने का आरोप लगाया है और चेताया है कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को धता बताते हुए समुद्र में कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसके अनुसार उत्तर कोरिया पर लगाई गई पाबंदियों का विशेषज्ञों द्वारा पुनर्मूल्यांकन किया जाना है.

पढ़ें- इंडोनेशिया में रिफाइनरी में लगी आग, सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित बचाने की कवायद जारी

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन की नई सरकार पर दबाव बनाने के लिए मिसाइल का परीक्षण किया.

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जो चोल सू ने सरकारी मीडिया में प्रकाशित एक बयान में कहा, यह संप्रभुता पर हमला है और स्पष्ट तौर से दोहरे मापदंड अपनाने जैसा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उन प्रस्तावों के आधार पर निर्णय लेती है, जो उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीति से उपजे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.