सियोल : दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को कहा कि उसे उत्तर कोरिया की तरफ से किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता नहीं चला है. इससे एक दिन पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को सीमा पर उकसाने वाली गतिविधियों को अंजाम देने की चेतावनी दी थी.
उत्तर कोरिया ने अंतर-कोरियाई सहयोग स्थलों पर सैनिकों को भेजने, गार्ड चौकियों का निर्माण करने और दक्षिण कोरिया के साथ लगती सीमा पर सैन्य अभ्यास शुरू करने की बात कही थी.
दोनों देशों के बीच 2018 में हुए समझौते में यह सभी कदम प्रतिबंधित थे. उत्तर कोरिया के इन कदमों से 2018 का समझौता अमान्य हो जाएगा, जिसमें कहा गया था कि दोनों ही देश एक-दूसरे के खिलाफ कोई भी शत्रुतापूर्ण गतिविधि नहीं करेंगे.
सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता किम-जुन राक ने संवाददाताओं को बताया कि उत्तर कोरिया ने जो धमकियां दी थीं, उसे अंजाम देने के कोई संकेत नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सेना को तैयार रखेगा.
पढ़ें- चीन के खिलाफ हांगकांग-ताइवान में वायरल हुई यह तस्वीर
दक्षिण कोरिया की सेना ने बुधवार को उत्तर कोरिया को चेतावनी दी थी कि अगर वह समझौते का उल्लंघन करता है, तो उसके गंभीर परिणाम होंगे.