ETV Bharat / international

नेपाल में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, पांच घायल - नेपाल सड़क हादसे में नौ की मौत

नेपाल में सड़क के किनारे खड़ी एक जीप खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य लोग घायल हो गए है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 7:15 PM IST

काठमांडू: पश्चिमी नेपाल के सुदूरवर्ती बझांग जिले में सोमवार को एक जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं.

हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब सड़क के किनारे खड़ी एक जीप खाई में गिर गई.

इस घटना में नौ लोग मारे गए और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

पढ़ें- अमेरिका: भारतीय परिवार की गोली मारकर हत्या

फिलहाल गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए वायु मार्ग से काठमांडू ले जाया जा रहा है.

काठमांडू: पश्चिमी नेपाल के सुदूरवर्ती बझांग जिले में सोमवार को एक जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं.

हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब सड़क के किनारे खड़ी एक जीप खाई में गिर गई.

इस घटना में नौ लोग मारे गए और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

पढ़ें- अमेरिका: भारतीय परिवार की गोली मारकर हत्या

फिलहाल गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए वायु मार्ग से काठमांडू ले जाया जा रहा है.

ZCZC
PRI ERG ESPL INT
.KATHMANDU FES70
NEPAL-ACCIDENT
Nine persons killed in Nepal accident
By Shrish B Pradhan
         Kathmandu, June 17 (PT) At least nine persons have died while five others sustained injuries when a passenger jeep met with an accident in western Nepal's remote Bajhang district on Monday.
         The incident took place when the jeep drove off the road and plunged down a mountainous slope at Masta rural municipality-1 in the district, the police said.
         Nine persons were killed and five others were seriously injured in the incident. The death toll is expected to rise as the rescue operation is underway, he added.
         "Five seriously injured are being airlifted to Kathmandu for treatment," the police added. PTI SBP
AMS
AMS
06172006
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.