ETV Bharat / international

दुबई : नौकरी के झांसे में आकर UAE में फंसे नौ भारतीय - 9 people trapped in uae

नौकरी के झांसे में आकर नौ भारतीय संयुक्त अरब अमीरात में फंस गए है. सोशल मीडिया पर नौकरे लगवाने के नाम पर लोगों को फंसाया जा रहा है. जानें क्या है पूरा मामला...

एस.जयशंकर, विदेश मंत्री
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 1:04 PM IST

दुबईः सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी नौकरी की पेशकश के झांसे में आने के बाद नौ भारतीय संयुक्त अरब अमीरात में फंस गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केरल के ये सभी लोग अल ऐन और अजमान में फंसे हुए हैं. उनका दावा है कि वे व्हाट्सएप्प के जरिए शफीक नामक एजेंट से मिले थे. इन्होंने वीजा के लिए 70000 रूपये का भुगतान किया था.

यह घटना ऐसे समय में सामने आयी है. जब कुछ महीने पहले दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने नौकरी के इच्छुक लोगों को संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी दिलाने के फर्जी इश्तहारों से दूर रहने का आह्वान किया था.

वाणिज्य दूतावास ने कहा कि नौकरी पाने को इच्छुक लोग नौकरी की ऐसी फर्जी पेशकश के जाल में नहीं फंसें तथा वे इस संबंध में वाणिज्य दूतावास से स्पष्टीकरण पा सकते हैं.

पढ़ेंः भारत दौरे पर UAE के विदेश मंत्री, PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

इन नौ में शामिल केरल के मलप्पुरम के निवासी फाजिल ने बताया कि केरल में एक व्हाट्सएप्प संदेश साझा किया जा रहा था कि 15 दिनों के अंदर संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी पाएं. और मुझे भी यह अग्रसारित मैसेज मिला. मैंने सोचा कि यह सही होगा. क्योंकि कई लोग रूचि ले रहे थे.

उसने कहा कि उसने एजेंट से बातचीत की थी. जिसने उसे अल ऐन में एक सुपरमार्केट में नौकरी दिलाने का वादा किया.

फाजिल ने बताया कि उसने (एजेंट ने) मुझसे कहा कि मुझे 22496 रूपये की तनख्वाह मिलेगी. और मुफ्त खाना-पीना मिलेगा. मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा था. और मैंने सोचा कि यह मेरे लिए अच्छी शुरूआत होगी.

इसलिए मैं वहां जाने के लिए पैसे जुटाने के लिए अपनी मां के गहने गिरवी रख दिये. लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिली. जब हम लोग 15 जुलाई को अबू धाबी पहुंचे तब उन्होंने अहसास हुआ कि वे ठगे गये हैं.

नौ में से एक अन्य और केरल के कोझिकोड़ के निवासी मोहम्मद रफीक ने बताया कि हवाई अड्डे पर हमें समीर नामक एक स्थानीय एजेंट मिला. जिसने हम में से चार को अजमान और पांच को अल ऐन ले गया. जब हमने उससे नौकरी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि सुपरमार्केट का अधिकारी जेल में है. और ऐसे में उन्हें हमारे लिए नयी नौकरी ढूंढनी होगी.

अबू धाबी में भारतीय दूतावास आगे आया है. और उसने इन लोगों को वापस भेजने में मदद की पेशकश की है.

दुबईः सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी नौकरी की पेशकश के झांसे में आने के बाद नौ भारतीय संयुक्त अरब अमीरात में फंस गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केरल के ये सभी लोग अल ऐन और अजमान में फंसे हुए हैं. उनका दावा है कि वे व्हाट्सएप्प के जरिए शफीक नामक एजेंट से मिले थे. इन्होंने वीजा के लिए 70000 रूपये का भुगतान किया था.

यह घटना ऐसे समय में सामने आयी है. जब कुछ महीने पहले दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने नौकरी के इच्छुक लोगों को संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी दिलाने के फर्जी इश्तहारों से दूर रहने का आह्वान किया था.

वाणिज्य दूतावास ने कहा कि नौकरी पाने को इच्छुक लोग नौकरी की ऐसी फर्जी पेशकश के जाल में नहीं फंसें तथा वे इस संबंध में वाणिज्य दूतावास से स्पष्टीकरण पा सकते हैं.

पढ़ेंः भारत दौरे पर UAE के विदेश मंत्री, PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

इन नौ में शामिल केरल के मलप्पुरम के निवासी फाजिल ने बताया कि केरल में एक व्हाट्सएप्प संदेश साझा किया जा रहा था कि 15 दिनों के अंदर संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी पाएं. और मुझे भी यह अग्रसारित मैसेज मिला. मैंने सोचा कि यह सही होगा. क्योंकि कई लोग रूचि ले रहे थे.

उसने कहा कि उसने एजेंट से बातचीत की थी. जिसने उसे अल ऐन में एक सुपरमार्केट में नौकरी दिलाने का वादा किया.

फाजिल ने बताया कि उसने (एजेंट ने) मुझसे कहा कि मुझे 22496 रूपये की तनख्वाह मिलेगी. और मुफ्त खाना-पीना मिलेगा. मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा था. और मैंने सोचा कि यह मेरे लिए अच्छी शुरूआत होगी.

इसलिए मैं वहां जाने के लिए पैसे जुटाने के लिए अपनी मां के गहने गिरवी रख दिये. लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिली. जब हम लोग 15 जुलाई को अबू धाबी पहुंचे तब उन्होंने अहसास हुआ कि वे ठगे गये हैं.

नौ में से एक अन्य और केरल के कोझिकोड़ के निवासी मोहम्मद रफीक ने बताया कि हवाई अड्डे पर हमें समीर नामक एक स्थानीय एजेंट मिला. जिसने हम में से चार को अजमान और पांच को अल ऐन ले गया. जब हमने उससे नौकरी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि सुपरमार्केट का अधिकारी जेल में है. और ऐसे में उन्हें हमारे लिए नयी नौकरी ढूंढनी होगी.

अबू धाबी में भारतीय दूतावास आगे आया है. और उसने इन लोगों को वापस भेजने में मदद की पेशकश की है.

ZCZC
PRI ESPL INT SRG
.DUBAI FES11
UAE-INDIANS-STRANDED
Nine Indian men stranded in UAE after accepting fake job offers
         Dubai, Jul 21 (PTI) Nine Indians have been stranded in the UAE after accepting fake job offers through social media, according to a media report on Sunday.
         The men from Kerala, who are currently stranded in Al Ain and Ajman, claim they met the agent named Shafeeq on WhatsApp and paid up to Rs 70,000 for visit visas to the UAE, Khaleej Times reported.
         The incident comes months after the Consulate General of India in Dubai asked job seekers to stay away from fraudulent job advertisements luring Indians to the UAE.
         The Consulate said "job seekers should not fall prey to such bogus job offers and in case of any doubt, may seek clarification from the Consulate."
         Fazil, one of the victims from Malappuram district in Kerala, said that he received the job offer on WhatsApp.
         "A WhatsApp message that promised jobs in the UAE within 15 days was being widely shared in Kerala, and I also received the forwarded message. I really thought it was genuine as many people were showing interest," he was quoted as saying in the report.
         Fazil said that he had a conversation with the agent who convinced him of a job in a supermarket in Al Ain.
         "He told me I will get Dh1,200 (Rs 22,496) as monthly salary and free food and accommodation. I was going through tough times, and thought it would be a good start for me," said Fazil, who is a qualified technician.
         Fazil said he mortgaged his mother's gold ornaments to cough up the money and cannot return home without a job.
         Mohammed Rafeeq, 30, another victim from Kozhikode in Kerala, said he borrowed Rs 70,000 from friends and family for the job.
         "Nine people including myself managed to pay up. And the agent formed a separate WhatsApp group for nine of us and we were communicating with each other," he said, adding the agent told them that they would be travelling together to the UAE.
         But as soon as they landed in Abu Dhabi on July 15, the men said they realised they got duped.
         Rafeeq said a local agent named Shameer met them at the airport and split the men into two groups.
         "Four people were sent to Ajman and five of us of were taken to Al Ain. When asked about our jobs, he said the supermarket official is in jail and hence they will have to find new jobs for us. We immediately knew we were in trouble," Rafeeq was quoted as saying by the paper.
         Indian embassy in Abu Dhabi has stepped in and have offered to assist in sending the men home.
         Rafeeq said he and his friends are surviving on the allowance given by the embassy.
         "We have repeatedly highlighted the need for ECR passport holders to not come to UAE on visit visa for employment purpose," Ambassador Navdeep Singh Suri told the paper.
         Smita Pant, Deputy Chief of Mission at the Embassy said they have started pushing for legal action against unscrupulous agents in India.
         "We have reported about 40 such cases to Indian authorities and police investigations are on. That is important to deter these illegal agents from duping more people," the official said.
         Pant said the embassy is encouraging victims to file a police case against the agents. PTI
RS
07211002
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.