ETV Bharat / international

श्रीलंका की नई संसद का सत्र 20 अगस्त को - डी दसानायके

श्रीलंका की नई संसद का उद्घाटन सत्र 20 अगस्त को होगा. उद्घाटन सत्र में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अगले पांच वर्षों के लिए अपनी सरकार का नीतिगत बयान पेश करेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 10:07 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका की नई संसद का उद्घाटन सत्र 20 अगस्त को होगा, इस दौरान राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अगले पांच वर्षों के लिए अपनी सरकार की नीति पेश करेंगे. यह घोषणा रविवार को की गई.

एक बयान में कहा गया है, 'संसद के महासचिव डी दसानायके ने सभी सांसदों को सूचित कर दिया है कि वे नौवीं संसद की पहली बैठक में शामिल हों. यह 20 अगस्त 2020 को सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी.'

प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे नीत श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) ने गत पांच अगस्त हो हुए आम चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी. पार्टी ने 225 सदस्यीय संसद में दो तिहायी बहुमत हासिल किया है.

एसएलपीपी सरकार के सदन में 150 सदस्य हैं, जबकि संयुक्त विपक्ष के 75 सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें- मोदी ने चुनाव में जीत पर राजपक्षे को बधाई दी

उद्घाटन सत्र में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अगले पांच वर्षों के लिए अपनी सरकार का नीतिगत बयान पेश करेंगे. राष्ट्रपति संसद के सदस्य नहीं हैं, लेकिन उन्हें सत्र में हिस्सा लेने की संवैधानिक तौर पर अनुमति है.

अधिकारियों ने बताया कि 225 निर्वाचित सदस्यों में से 75 नये हैं. महिलाओं का प्रतिनिधित्व वर्तमान में कम होकर 10 हो गया है, जो कि पिछली संसद में 13 था.

संसद का उद्घाटन सत्र पहले 14 मई से होना था. हालांकि, चुनाव को कोविड-19 के चलते दो बार टालना पड़ा.

यह सत्र सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ होगा.

कोलंबो : श्रीलंका की नई संसद का उद्घाटन सत्र 20 अगस्त को होगा, इस दौरान राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अगले पांच वर्षों के लिए अपनी सरकार की नीति पेश करेंगे. यह घोषणा रविवार को की गई.

एक बयान में कहा गया है, 'संसद के महासचिव डी दसानायके ने सभी सांसदों को सूचित कर दिया है कि वे नौवीं संसद की पहली बैठक में शामिल हों. यह 20 अगस्त 2020 को सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी.'

प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे नीत श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) ने गत पांच अगस्त हो हुए आम चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी. पार्टी ने 225 सदस्यीय संसद में दो तिहायी बहुमत हासिल किया है.

एसएलपीपी सरकार के सदन में 150 सदस्य हैं, जबकि संयुक्त विपक्ष के 75 सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें- मोदी ने चुनाव में जीत पर राजपक्षे को बधाई दी

उद्घाटन सत्र में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अगले पांच वर्षों के लिए अपनी सरकार का नीतिगत बयान पेश करेंगे. राष्ट्रपति संसद के सदस्य नहीं हैं, लेकिन उन्हें सत्र में हिस्सा लेने की संवैधानिक तौर पर अनुमति है.

अधिकारियों ने बताया कि 225 निर्वाचित सदस्यों में से 75 नये हैं. महिलाओं का प्रतिनिधित्व वर्तमान में कम होकर 10 हो गया है, जो कि पिछली संसद में 13 था.

संसद का उद्घाटन सत्र पहले 14 मई से होना था. हालांकि, चुनाव को कोविड-19 के चलते दो बार टालना पड़ा.

यह सत्र सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.