तोक्यो : जापान के तट पर अलग खड़े किए गए जहाज डायमंड प्रिंसेस पर कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 355 हो गई है.
जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार हो यह जानकारी दी.
मंत्री कात्सुनोबू कातो ने सरकारी प्रसारक एनएचके पर चर्चा में कहा, 'अभी तक, हमने 1,219 लोगों की जांच की. इनमें से 355 लोग पॉजीटिव पाए गए. उनमें से भी 73 लोगों में कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं.'
जहाज को अभी 19 फरवरी तक ऐसे ही अलग रखा जा सकता है.
पढ़ें-चीन में कोरोना वायरस से 1600 से अधिक लोगों की मौत
बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1665 पहुंच गई है और वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 68,000 के पार पहुंच गई है.