यरूशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने भरोसा व्यक्त किया है कि वह कब्जा किए हुए वेस्ट बैंक के बड़े हिस्सों को अमेरिका के समर्थन से इन गर्मियों में अपने देश में मिला लेंगे.
इजराइल के इंजील ईसाई समर्थकों की ऑनलाइन सभा से बातचीत में नेतन्याहू ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पश्चिम एशिया योजना इजराइल के दर्जनों स्थानों के साथ ही जॉर्डन घाटी को फिर से इजराइली नियंत्रण में लाने की परिकल्पना करती है.
नेतन्याहू ने कहा, 'अब से कुछ महीने बाद, मुझे यकीन है कि उस प्रतिज्ञा का सम्मान होगा और हम यहूदीवाद के इतिहास में एक और ऐतिहासिक क्षण का जश्न मना पाएंगे.'
व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन के साथ फलस्तीनी समूचे वेस्ट बैंक को स्वतंत्र राज्य का हिस्सा मानते हैं. वे इस योजना पर नेतन्याहू के आगे बढ़ने की सूरत में मौजूदा शांति समझौतों को रद करने की चेतावनी पहले ही दे चुके हैं जबकि यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख ने कहा है कि यह विलय अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन होगा और गुट को 'उचित कदम' उठाने पर मजबूर करेगा.
यह भी पढ़ें-यूएई में रह रहे भारतीयों को डरने की कोई जरूरत नहीं : राजकुमारी कासेमी
पश्चिम एशिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के राजदूत ने कहा है कि ऐसा कोई भी कदम क्षेत्र में आग लगाने का काम करेगा.
लेकिन नेतन्याहू और उनके कट्टर समर्थक, ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर रहते हुए इस योजना पर आगे बढ़ना चाहते हैं.