ETV Bharat / international

आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री की आलोचना

प्रचार थमने के बाद नेशनल असेंबली के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली
author img

By

Published : May 20, 2021, 6:07 PM IST

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को प्रचार थमने के बाद 'नेशनल असेंबली' के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

निर्वाचन आयोग ने अप्रत्यक्ष तौर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओली ने 'नेशनल असेंबली' उप-चुनाव में बागमती से उम्मीदवार एवं गृहमंत्री राम बहादुर थापा के लिए बृहस्पतिवार को वोट मांगकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया.

'मायरिपब्लिका डॉट कॉम' की खबर के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने आगाह भी किया कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें - अफ्रीका में आतंकवाद मुद्दे पर जयशंकर ने यूएन के सामने जताई चिंता

आयोग ने कहा कि उसकी चेतावनी के बाजवूद कुछ लोग चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. कुछ मीडिया घरानों ने भी विजेता कौन होगा उसका अनुमान लगा और लोगों के साक्षात्कार लेकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों और संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष ओली ने थापा के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा था कि उनकी जीत से कम्युनिस्ट अभियान को मजबूती मिलेगी.

ओली ने यह भी कहा था कि पार्टी के प्रतिनिधि, जिन्होंने पार्टी के हित की रक्षा करने का संकल्प किया है वे थापा के अलावा किसी और को वोट ना दें. नेपाली कांग्रेस (एनसी) और सीपीएन-माओवादी सेंटर ने भी ओली के थापा के लिए वोट मांगने की निंदा की है.

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को प्रचार थमने के बाद 'नेशनल असेंबली' के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

निर्वाचन आयोग ने अप्रत्यक्ष तौर पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओली ने 'नेशनल असेंबली' उप-चुनाव में बागमती से उम्मीदवार एवं गृहमंत्री राम बहादुर थापा के लिए बृहस्पतिवार को वोट मांगकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया.

'मायरिपब्लिका डॉट कॉम' की खबर के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने आगाह भी किया कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें - अफ्रीका में आतंकवाद मुद्दे पर जयशंकर ने यूएन के सामने जताई चिंता

आयोग ने कहा कि उसकी चेतावनी के बाजवूद कुछ लोग चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. कुछ मीडिया घरानों ने भी विजेता कौन होगा उसका अनुमान लगा और लोगों के साक्षात्कार लेकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों और संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष ओली ने थापा के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा था कि उनकी जीत से कम्युनिस्ट अभियान को मजबूती मिलेगी.

ओली ने यह भी कहा था कि पार्टी के प्रतिनिधि, जिन्होंने पार्टी के हित की रक्षा करने का संकल्प किया है वे थापा के अलावा किसी और को वोट ना दें. नेपाली कांग्रेस (एनसी) और सीपीएन-माओवादी सेंटर ने भी ओली के थापा के लिए वोट मांगने की निंदा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.