काठमांडू : नेपाल में सोमवार को कोरोना वायरस के 79 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 682 हो गई. नेपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली ने भारत से आने वाले प्रवासियों को जिम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने कहा कि भारत से आने वाले लोग बिना उचित जांच के नेपाल में आ रहे हैं, जिसने नेपाल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है.
नेपाल ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन दो जून तक के लिए बढ़ा दिया है. नेपाल उन देशों में से है, जहां कोराना वायरस के मामले सबसे कम आए हैं.
स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार सोमवार को संक्रमण के 79 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 682 हो गई है.
नेपाल में सोमवार को 25 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे गई, जिनमें से 18 एक ही परिवार के हैं. नेपाल में अब तक कुल 112 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 566 लोग अभी संक्रमित हैं.
पढ़ें- बांग्लादेशी नौका बंगाल में नदी में डूबी, चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित
कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अब तक 51,642 लोगों की जांच की गई है.
नेपाल में 24 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था, जो दो जून तक प्रभावी रहेगा. हालांकि, नेपाल ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 14 जून तक के लिए रद कर दिया है.