ETV Bharat / international

राहत के लिए विदेशी सहायता लेने में संकोच नहीं करेंगे: देउबा - अंतरराष्ट्रीय सहायता मांगने

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत कार्यों में मदद के लिए उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय सहायता मांगने में संकोच नहीं करेगी. प्राकृतिक आपदा के कारण यहां पर अब तक कम से कम 111 लोगों की जान जा चुकी है.

सुप्रीम कोर्ट ने एआईक्यू में ईडब्ल्यूएस-ओबीसी आरक्षण की वैधता तय होने तक नीट-पीजी काउंसिलिंग पर रोक लगाई
सुप्रीम कोर्ट ने एआईक्यू में ईडब्ल्यूएस-ओबीसी आरक्षण की वैधता तय होने तक नीट-पीजी काउंसिलिंग पर रोक लगाई
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 1:22 PM IST

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत कार्यों में मदद के लिए उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय सहायता मांगने में संकोच नहीं करेगी. प्राकृतिक आपदा के कारण यहां पर अब तक कम से कम 111 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं तीन प्रांतों में करीब 7.2 अरब नेपाली रूपये मूल्य की धान की फसल नष्ट हो गई.

अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से कम से कम 40 लोग लापता हैं. रविवार को इटाहरी में एक कार्यक्रम में देउबा ने कहा, ‘बेमौसम बारिश की वजह से जानमाल का काफी नुकसान हुआ. यदि देश में पर्याप्त संसाधन नहीं हुए तो सरकार विदेशी दानदाताओं और मित्र देशों से सहायता मांगकर राहत प्रदान करेगी.’ उन्होंने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि पीड़ितों को राहत प्रदान करने के प्रयासों में तेजी लाई जाएगी.

ये भी पढ़े-ताइवान में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके

रविवार को देउबा और अन्य मंत्रियों ने बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रभावित जिलों का दौरा किया था.

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने कहा कि बेमौसम बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन के बाद राहत कार्यों में मदद के लिए उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय सहायता मांगने में संकोच नहीं करेगी. प्राकृतिक आपदा के कारण यहां पर अब तक कम से कम 111 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं तीन प्रांतों में करीब 7.2 अरब नेपाली रूपये मूल्य की धान की फसल नष्ट हो गई.

अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से कम से कम 40 लोग लापता हैं. रविवार को इटाहरी में एक कार्यक्रम में देउबा ने कहा, ‘बेमौसम बारिश की वजह से जानमाल का काफी नुकसान हुआ. यदि देश में पर्याप्त संसाधन नहीं हुए तो सरकार विदेशी दानदाताओं और मित्र देशों से सहायता मांगकर राहत प्रदान करेगी.’ उन्होंने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि पीड़ितों को राहत प्रदान करने के प्रयासों में तेजी लाई जाएगी.

ये भी पढ़े-ताइवान में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके

रविवार को देउबा और अन्य मंत्रियों ने बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रभावित जिलों का दौरा किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.