ETV Bharat / international

भारत हमारी अतिरिक्त बिजली खरीदेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं : नेपाल पीएम - नेपाल बिजली स्पलाई

नेपाल के प्रधानमंत्री ने जीवाश्म ईंधन की खपत को कम करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, 'हमारा देश इन दिनों जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से पीड़ित है क्योंकि हम सर्दियों के दौरान भी बाढ़ और भूस्खलन का सामना कर रहे हैं.'

Sher Bahadur Deuba
Sher Bahadur Deuba
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 3:46 PM IST

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने मंगलवार को विकास गतिविधियों के लिए पनबिजली के घरेलू इस्तेमाल को बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि भारत, नेपाल की अतिरिक्त बिजली खरीदेगा.

नेपाल स्वतंत्र बिजली उत्पादन संघ (आईपीपीएएन) की 19वीं और 20वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए देउबा ने कहा, 'हमें विकास गतिविधियों में तेजी लाने और सीओपी-26 में की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए देश के भीतर अधिक से अधिक पनबिजली का इस्तेमाल करने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा, 'चूंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि भारत हमारी अतिरिक्त बिजली खरीदेगा, हमें देश में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करके और गैस हीटरों को इलेक्ट्रिक स्टोव से बदलकर पनबिजली की घरेलू खपत को बढ़ाना चाहिए.'

नेपाल के प्रधानमंत्री ने जीवाश्म ईंधन की खपत को कम करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, 'हमारा देश इन दिनों जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से पीड़ित है क्योंकि हम सर्दियों के दौरान भी बाढ़ और भूस्खलन का सामना कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- ग्लासगो जलवायु समझौते के बारे में पांच बातें जो हमें जाननी चाहिए

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण के लिए नेपाल को दक्षिण एशिया में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने मंगलवार को विकास गतिविधियों के लिए पनबिजली के घरेलू इस्तेमाल को बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि भारत, नेपाल की अतिरिक्त बिजली खरीदेगा.

नेपाल स्वतंत्र बिजली उत्पादन संघ (आईपीपीएएन) की 19वीं और 20वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए देउबा ने कहा, 'हमें विकास गतिविधियों में तेजी लाने और सीओपी-26 में की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए देश के भीतर अधिक से अधिक पनबिजली का इस्तेमाल करने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा, 'चूंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि भारत हमारी अतिरिक्त बिजली खरीदेगा, हमें देश में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करके और गैस हीटरों को इलेक्ट्रिक स्टोव से बदलकर पनबिजली की घरेलू खपत को बढ़ाना चाहिए.'

नेपाल के प्रधानमंत्री ने जीवाश्म ईंधन की खपत को कम करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, 'हमारा देश इन दिनों जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से पीड़ित है क्योंकि हम सर्दियों के दौरान भी बाढ़ और भूस्खलन का सामना कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- ग्लासगो जलवायु समझौते के बारे में पांच बातें जो हमें जाननी चाहिए

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण के लिए नेपाल को दक्षिण एशिया में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.