ETV Bharat / international

जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर नेपाल के प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख ने दुख जताया

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 4:55 PM IST

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर दुख जताया. देउबा ने ट्वीट कर कहा कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा कई अन्य रक्षा अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु से काफी दुख हुआ है.

file photo
शेर बहादुर देउबा

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर दुख जताया और भारत सरकार व शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई.

देउबा ने ट्वीट कर कहा, 'जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा कई अन्य रक्षा अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु से काफी दुख हुआ है. शोक संतप्त परिवार और भारतीय शस्त्र सेनाओं के प्रति मेरी संवदेना है.'

भारतीय वायुसेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मृत्यु हो गई.

जनरल रावत को नेपाल का सच्चा मित्र बताते हुए नेपाल की सेना के प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा ने कहा कि इस दुखद घटना से वह स्तब्ध हैं और संवदेना जताने के लिए बुधवार की शाम को जनरल रावत के परिवार को फोन किया. यह जानकारी नेपाल की सेना की तरफ से जारी बयान में दी गई है. जनरल रावत का नेपाल के साथ नजदीकी एवं सौहार्दपूर्ण संबंध था.

पढ़ें - भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी के कड़े समर्थक थे जनरल रावत : अमेरिका

राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 29 मार्च 2017 को उन्हें नेपाल की सेना के मानद जनरल पद से नवाजा था. उसके अगले वर्ष उन्होंने नेपाल सेना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में काठमांडू का दौरा किया था. नेपाल सेना के वरिष्ठ जनरल बालकृष्ण कार्की नयी दिल्ली में जनरल रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर दुख जताया और भारत सरकार व शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई.

देउबा ने ट्वीट कर कहा, 'जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा कई अन्य रक्षा अधिकारियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु से काफी दुख हुआ है. शोक संतप्त परिवार और भारतीय शस्त्र सेनाओं के प्रति मेरी संवदेना है.'

भारतीय वायुसेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मृत्यु हो गई.

जनरल रावत को नेपाल का सच्चा मित्र बताते हुए नेपाल की सेना के प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा ने कहा कि इस दुखद घटना से वह स्तब्ध हैं और संवदेना जताने के लिए बुधवार की शाम को जनरल रावत के परिवार को फोन किया. यह जानकारी नेपाल की सेना की तरफ से जारी बयान में दी गई है. जनरल रावत का नेपाल के साथ नजदीकी एवं सौहार्दपूर्ण संबंध था.

पढ़ें - भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी के कड़े समर्थक थे जनरल रावत : अमेरिका

राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 29 मार्च 2017 को उन्हें नेपाल की सेना के मानद जनरल पद से नवाजा था. उसके अगले वर्ष उन्होंने नेपाल सेना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में काठमांडू का दौरा किया था. नेपाल सेना के वरिष्ठ जनरल बालकृष्ण कार्की नयी दिल्ली में जनरल रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.