काठमांडू : नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Prime Minister Sher Bahadur Deuba) और सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के प्रमुख पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार करने पर सहमत हो गए हैं. यह दावा रविवार को मीडिया में आई खबरों में किया गया है.
माई रिपब्लिका अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर दी, 'सत्तारूढ़ पार्टियां अपने-अपने नेताओं को सरकार में शामिल करने के लिए गृहकार्य कर रही हैं. मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार या सोमवार को होगा.'
अखबार के मुताबिक, प्रधानमंत्री के बालुवातार स्थित आवास में दोनों नेताओं की बैठक हुई, जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार में सीपीएन-यूएमएल नेता माधव कुमार नेपाल की पार्टी के सदस्यों को सरकार में 'यथासंभव' शामिल करने पर सहमति बनी. इस समय देउबा सरकार में चार कैबिनेट और एक राज्य मंत्री है.
ये भी पढ़ें - नेपाल की जनता को देउबा के नेतृत्व में नई सुबह की उम्मीद
हालांकि, सीपीएन-यूएमएल नेता माधव नेपाल पार्टी के भीतर चल रहे संघर्ष के चलते इस समय सरकार में शामिल होने को लेकर अनिच्छुक हैं. अखबार ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में विस्तार के बाद नेपाली कांग्रेस के आठ मंत्री, माओइस्ट सेंटर और जनता समाजवादी पार्टी के सात-सात मंत्री मंत्रिमंडल में होंगे.
सूत्रों के हवाले से अखबार ने कहा कि बाकी बचे तीन मंत्री पद माधव कुमार नेपाल के करीबियों को बतौर निर्दलीय मिलेंगे. नेपाली संविधान के अनुसार, अधिकतम 25 कैबिनेट मंत्री ही हो सकते हैं. नेपाली कांग्रेस नेता पुष्पा भूसल, नारायण खडका, मान बहादुर बीके, किशोर सिंह राठौड़ और बहादुर सिंह लामा के मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि 75 वर्षीय देउबा 12 जुलाई को उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप से पांच महीने में दूसरी बार संसद को बहाल किए जाने के बाद पांचवीं बार प्रधानमंत्री बने थे.
(पीटीआई-भाषा)