इम्फाल : म्यांमार के अधिकारियों ने भारतीय नागरिकों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए भारत-म्यांमार सीमा पर इंफ्रारेड थर्मामीटर लगाया है. मणिपुर के मोरेह इलाके से भारतीय इस दक्षिणपूर्वी एशियाई देश में प्रवेश करते हैं.
मोरेह के एक अधिकारी ने बताया कि म्यांमार के स्वास्थ्य विभाग ने यह उपकरण अपनी सीमा में, नामफलांग बाजार में लगाया है.
मोरेह भारत और म्यांमार के बीच प्रमुख व्यापारिक केंद्र है.
पढ़ें- कोरोना वायरस: गौतमबुद्ध नगर में CMO ने जारी किया अलर्ट
अधिकारी ने बताया कि व्यापार के लिए भारतीय नागरिक प्रतिदिन म्यांमार में 16 किमी भीतर तक आ सकते हैं. हालांकि उन्हें शाम चार बजे तक भारत लौट जाना होता है.
कोरोना वायरस संक्रमण चीन से फैला है. अब इसके मामले पड़ोसी देश जैसे भारत, दुबई, श्रीलंका में भी देखने को मिल रहे हैं.