ETV Bharat / international

यरूशलेम: बकरीद पर इजरायली पुलिस और मुस्लिम समुदाय के बीच झड़प - clash on eid ul juha

मुस्लिमों के त्योहार बकरीद के दिन इजराइल में मुस्लिम समुदाय और पुलिस बल के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में 14 लोग घायल हो गए हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

इजरायली पुलिस और मुस्लिम समुदाय के बीच झड़प
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 6:11 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:18 PM IST

यरूशलेम: मुस्लिम उपासक और इजराइली पुलिस के बीच झड़प हो गई है. ये घटना यरूशलेम की मस्जिद की बताई जा रही है. इस स्थान पर मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद के पर्व पर नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए थे.

अल-अस्का मस्जिद में कुछ यहूदी आगंतुकों को आते देखा गया, जिसके बाद लोग वहां से भागने लगे. इस पूरी घटना के बाद भगदड़ मच गई.

इस संंबंध में फिलिस्तीनी मेडिक्स का कहना है कि घटनास्थल पर पुलिस के साथ झड़पों में कम से कम 14 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

इजरायली पुलिस और मुस्लिम समुदाय के बीच झड़प, देखें वीडियो.

झड़प से पहले इजरायली पुलिस ने यहूदी आगंतुकों को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया था. बाद में ये फैसला बदल लिया गया और उन्हें प्रवेश करने की अनुमति दी गई.

पढ़ें: काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 14 की मौत, 145 घायल

यहूदियों को इजरायल और मुस्लिम अधिकारियों के बीच एक लंबी व्यवस्था के तहत परिसर में प्रार्थना करने से रोका जाता रहा है.

यह स्थल यहूदियों का सबसे पवित्र तीर्थ हैं, वहीं मुस्लिमों का तीसरा सबसे पवित्र माना जाने वाला तीर्थ भी है. यह लंबे समय से इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के उपरिकेंद्र में सबसे अहम रहा है.

पुलिस का कहना है कि चार अधिकारियों को भी चोटें आई हैं. वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

पुलिस ने बताया कि हजारों मुस्लमान बकरीद के मौके पर नमाज अदा करने यरूशलेम पहुंचे थे.

बता दें, रविवार को एवी का नौवां दिन भी है. इस दिन दो बाइबेलिक मंदिरों का विनाश हुआ था, जिसके चलते यहूदी इस दिन को शोक का दिन भी मानते हैं.

यरूशलेम: मुस्लिम उपासक और इजराइली पुलिस के बीच झड़प हो गई है. ये घटना यरूशलेम की मस्जिद की बताई जा रही है. इस स्थान पर मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद के पर्व पर नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए थे.

अल-अस्का मस्जिद में कुछ यहूदी आगंतुकों को आते देखा गया, जिसके बाद लोग वहां से भागने लगे. इस पूरी घटना के बाद भगदड़ मच गई.

इस संंबंध में फिलिस्तीनी मेडिक्स का कहना है कि घटनास्थल पर पुलिस के साथ झड़पों में कम से कम 14 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

इजरायली पुलिस और मुस्लिम समुदाय के बीच झड़प, देखें वीडियो.

झड़प से पहले इजरायली पुलिस ने यहूदी आगंतुकों को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया था. बाद में ये फैसला बदल लिया गया और उन्हें प्रवेश करने की अनुमति दी गई.

पढ़ें: काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 14 की मौत, 145 घायल

यहूदियों को इजरायल और मुस्लिम अधिकारियों के बीच एक लंबी व्यवस्था के तहत परिसर में प्रार्थना करने से रोका जाता रहा है.

यह स्थल यहूदियों का सबसे पवित्र तीर्थ हैं, वहीं मुस्लिमों का तीसरा सबसे पवित्र माना जाने वाला तीर्थ भी है. यह लंबे समय से इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के उपरिकेंद्र में सबसे अहम रहा है.

पुलिस का कहना है कि चार अधिकारियों को भी चोटें आई हैं. वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

पुलिस ने बताया कि हजारों मुस्लमान बकरीद के मौके पर नमाज अदा करने यरूशलेम पहुंचे थे.

बता दें, रविवार को एवी का नौवां दिन भी है. इस दिन दो बाइबेलिक मंदिरों का विनाश हुआ था, जिसके चलते यहूदी इस दिन को शोक का दिन भी मानते हैं.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS – AP CLIENTS ONLY
Jerusalem – 11 August 2019
1. People running amid clashes between Muslim worshippers and police as Jewish visitors entering site (Jewish visitors are seen in top-right corner of screen), smoke from tear gas; AUDIO: riot dispersal measures being fired
2. Wide shot of medical team carrying injured man
3. Pan of compound amid clashes; AUDIO: riot dispersal measures being fired
4. Ambulances outside the mosque's compound
5. Police at the mosque's compound
6. Various of riot police at the mosque's compound
7. Dome of the Rock
8. Youths throwing stones
9. Wide shot of Dome of the Rock
STORYLINE:
Muslim worshippers and Israeli police clashed on Sunday at a major Jerusalem holy site during prayers marking the Islamic holiday of Eid al-Adha.
People ran from the clashes which erupted as Jewish visitors could be seen entering what Muslims call the Al-Aqsa mosque compound and Jews refer to as the Temple Mount.
Palestinian medics said at least 14 people were wounded, one seriously, in the skirmishes with police at the site.
Prior to the clashes, Israeli police had initially barred entry Jewish visitors from entering the compound, but eventually reversed their decision and allowed them to enter.
Jews are barred from praying at the compound under a longstanding arrangement between Israel and Muslim authorities.
It is the holiest site for Jews and the third holiest for Muslims, and has long been a flashpoint at the epicenter of the Israeli-Palestinian conflict.
Police said at least four officers were wounded.
Witnesses said at least two people were arrested.
Tens of thousands of Muslims had flocked to the site in Jerusalem's Old City early Sunday for holiday prayers, police said.
Sunday is also the Ninth of Av, the Jewish day of mourning for the destruction of the two Biblical temples which stood at the site in antiquity.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Sep 26, 2019, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.