इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शुक्रवार को मलीहा लोधी को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में देश की स्थायी राजदूत पद से हटाए जाने वाली खबरों का खंडन किया है. खबर थी कि पाक ने मलीहा की मुनीर अकरम के साथ हुए विवाद को खत्म करने के लिए अकरम को यूएन में दूत बनाया गया है.
पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट करके कहा, 'इस तथ्य में कोई सच्चाई नहीं है कि डॉ मलीहा लोधी को किसी कारण से हटा दिया गया. बल्कि उनका कार्यकाल पूरा हो गया है. लोधी ने पाकिस्तान की विशिष्टता, प्रतिबद्धता और कौशल समर्पण के साथ प्रधानमंत्री की संयुक्त राष्ट्र में सफल यात्रा का आयोजन किया था'.
बता दें कि 30 सितम्बर को पाकिस्तान ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र में लोधी की जगह अकरम को देश का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. लोधी 2015 से संयुक्त राष्ट्र में पाक की स्थाई राजदूत थी.
गौरतलब है कि मलीहा को उनके पद मुक्त करने के पीछे कश्मीर पर पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय विफलता से जोड़ा जा रहा है.
इसके साथ मलीहा लोधी को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की फजीहत कराने के लिए जाना जाता है. मलीहा ने भारत को बदनाम करने के लिए एक नकली तस्वीर का इस्तेमाल किया था. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को विदेश मंत्री कह दिया था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र सभा में भाग लेने गए थे, वहां पर भी इमरान खान ने भारत के द्वारा जम्मू कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद को 370 को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की मांग की थी, लेकिन विश्व के तमाम देशों ने भारत का आंतरिक मुद्दा बताते हुए इमरान की बातों को नकार दिया.
हालांकि, लोधी ने अकरम की नियुक्ति की घोषणा के बाद ट्वीट मे कहा था कि प्रधानमंत्री की संयुक्त राष्ट्र सभा में सफल यात्रा के बाद उन्होंने आगे बढ़ने के लिए योजना बनाई थी.
मलीहा ने कहा, 'देश की सेवा करना मेरे लिए सम्मान है और चार वर्षों से ऐसा करने के लिए मैं अभारी हूं . दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण बहुपक्षीय मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक महान विशेषाधिकार था.'
लोधी ने कहा कि वह इमरान खान की यात्रा के लिए मिली 'प्रशंसा' से हैरान रह गईं और उन्होंने अपने उत्तराधिकारी अकरम को नई नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, 'मैं पीएम की यात्रा के लिए मिली सराहना और वर्षों से मिले समर्थन से दंग हूं. मै अपने उत्तराधिकारी मुनीर को शुभकामनाएं देती हूं.