ETV Bharat / international

पाकिस्तान में मंत्री कोविड का टीका लगवाने के लिए लोगों को कर रहे प्रोत्साहित - Ministers in Pakistan are encouraging people

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान के योजना मंत्री असद उमर देश में रह रहे 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोतसाहित कर रहे हैं.

vaccine
vaccine
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 10:09 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के योजना मंत्री असद उमर देश के 2.7 करोड़ ऐसे नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है.

असद उमर देश में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए गठित राष्ट्रीय निकाय के प्रमुख भी हैं. उन्होंने कहा कि 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को अधिक खतरा है.

उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान में उस आयु वर्ग के 56 लाख या 20.6 प्रतिशत लोगों ने टीके की कम से कम एक खुराक ली है. निकाय ने संक्रमण दर में मामूली वृद्धि दर्ज करते हुए लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा है.

पढ़ें :- देशभर में अब तक 38.60 करोड़ से अधिक टीके मुहैया कराए गए : केंद्र

अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान में इस बीमारी के कारण 27 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं, संक्रमण के 1,980 नए मामले सामने आए. इससे देश में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या 22582 हो गई, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 973,284 तक पहुंच गई.

(एपी)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के योजना मंत्री असद उमर देश के 2.7 करोड़ ऐसे नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है.

असद उमर देश में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए गठित राष्ट्रीय निकाय के प्रमुख भी हैं. उन्होंने कहा कि 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को अधिक खतरा है.

उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान में उस आयु वर्ग के 56 लाख या 20.6 प्रतिशत लोगों ने टीके की कम से कम एक खुराक ली है. निकाय ने संक्रमण दर में मामूली वृद्धि दर्ज करते हुए लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा है.

पढ़ें :- देशभर में अब तक 38.60 करोड़ से अधिक टीके मुहैया कराए गए : केंद्र

अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान में इस बीमारी के कारण 27 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं, संक्रमण के 1,980 नए मामले सामने आए. इससे देश में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या 22582 हो गई, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 973,284 तक पहुंच गई.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.