ETV Bharat / international

पाकिस्तान में तीन खदान कर्मियों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत स्थित एक कोयला खदान के पास अज्ञात हथियारबंद व्यक्तियों ने गोलीबारी की, जिसमें तीन खनिकों की मौत हो गई.

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 6:05 PM IST

shot dead
shot dead

क्वेटा : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत स्थित एक कोयला खदान के पास अज्ञात हथियारबंद व्यक्तियों ने रविवार को गोलीबारी की, जिसमें तीन खनिकों की मौत हो गई.

सरकारी प्रवक्ता ने कहा, 'हथियारबंद लोगों ने हरनाई जिले में शराग के सुदूर क्षेत्र स्थित एक कोयला खदान के पास तीन श्रमिकों पर गोलियां चलाईं और फिर पहाड़ी क्षेत्र में भाग गए. शवों को पहचान और अन्य औपचारिकताओं के लिए क्वेटा लाया जा रहा है.'

बलूचिस्तान कोल माइन्स वर्कर्स फेडरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि तीनों खदान कर्मी प्रांत के निवासी नहीं थे.

पढ़ें :- सूडान : सुरक्षाबलों की गोली से दो प्रदर्शनकारियों की मौत

इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया. अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

इस साल जनवरी में, सुदूर माछ कोल फील्ड से 11 कोयला खनिकों का अपहरण कर लिया गया था और उन्हें मार दिया गया था. इस घटना की व्यापक निंदा हुई थी.

(पीटीआई-भाषा)

क्वेटा : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत स्थित एक कोयला खदान के पास अज्ञात हथियारबंद व्यक्तियों ने रविवार को गोलीबारी की, जिसमें तीन खनिकों की मौत हो गई.

सरकारी प्रवक्ता ने कहा, 'हथियारबंद लोगों ने हरनाई जिले में शराग के सुदूर क्षेत्र स्थित एक कोयला खदान के पास तीन श्रमिकों पर गोलियां चलाईं और फिर पहाड़ी क्षेत्र में भाग गए. शवों को पहचान और अन्य औपचारिकताओं के लिए क्वेटा लाया जा रहा है.'

बलूचिस्तान कोल माइन्स वर्कर्स फेडरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि तीनों खदान कर्मी प्रांत के निवासी नहीं थे.

पढ़ें :- सूडान : सुरक्षाबलों की गोली से दो प्रदर्शनकारियों की मौत

इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया. अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

इस साल जनवरी में, सुदूर माछ कोल फील्ड से 11 कोयला खनिकों का अपहरण कर लिया गया था और उन्हें मार दिया गया था. इस घटना की व्यापक निंदा हुई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.