ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में बम धमाका, 34 लोगों की मौत, 15 घायल - मुहीबुल्ला मुहीब

अफगानिस्तान में सड़क के किनारे रखे बम की चपेट में आने से यात्री बस के परखच्चे उड़ गए. धमाका से जुड़ी आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या 34 है. मौके पर मौजूद 15 अन्य लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर

फाइल फोटो
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 6:31 PM IST

काबुलः अफगानिस्तान में सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आने से एक बस में सवार कई लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में 34 आम नागरिकों की मौत हुई है. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

फराह प्रांत के प्रवक्ता मुहीबुल्ला मुहीब ने कहा, कंधार-हेरात राजमार्ग पर जा रही एक यात्री बस के सड़क किनारे रखे एक तालिबानी बम से टकराने से विस्फोट हो गया. इस घटना में करीब 15 लोग घायल हुए हैं, ज्यादातर की हालत गंभीर है.

etv bharat
हादसे की सूचना

इस घटना कि जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं लिया है, लेकिन तालिबान के चरमपंथी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. इनके द्वारा अक्सर रोड के किनारे बम रखकर अधिकारियों का निशाना बनाने की कोशिश की जाती है.

पढ़ेंःपाकिस्तान ब्लास्ट: पुलिस की गाड़ी को बनाया निशाना, 5 की मौत, 38 घायल

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताते हुये कहा था कि करीब 18 साल पुराने संघर्ष को समाप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयास के बावजूद, अफगानिस्तान में भयानक स्तर तक पहुंच चुकी लड़ाई में बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं और घायल हो रहे हैं.

काबुलः अफगानिस्तान में सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आने से एक बस में सवार कई लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में 34 आम नागरिकों की मौत हुई है. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

फराह प्रांत के प्रवक्ता मुहीबुल्ला मुहीब ने कहा, कंधार-हेरात राजमार्ग पर जा रही एक यात्री बस के सड़क किनारे रखे एक तालिबानी बम से टकराने से विस्फोट हो गया. इस घटना में करीब 15 लोग घायल हुए हैं, ज्यादातर की हालत गंभीर है.

etv bharat
हादसे की सूचना

इस घटना कि जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं लिया है, लेकिन तालिबान के चरमपंथी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. इनके द्वारा अक्सर रोड के किनारे बम रखकर अधिकारियों का निशाना बनाने की कोशिश की जाती है.

पढ़ेंःपाकिस्तान ब्लास्ट: पुलिस की गाड़ी को बनाया निशाना, 5 की मौत, 38 घायल

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताते हुये कहा था कि करीब 18 साल पुराने संघर्ष को समाप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयास के बावजूद, अफगानिस्तान में भयानक स्तर तक पहुंच चुकी लड़ाई में बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं और घायल हो रहे हैं.

ZCZC
PRI GEN INT
.KABUL FGN22
AFGHAN-2NDLD BLAST
Bus strikes roadside bomb in Afghanistan, 32 killed
(Eds: Updating toll)
         Kabul, Jul 31 (AP) A roadside bomb tore through a bus in western Afghanistan on Wednesday, killing at least 32 people, including women and children, a provincial official said.
         Mohibullah Mohib, spokesman for the police chief in Farah province, said 15 others were wounded with most in critical condition, indicating the death toll could rise.
         The bus was traveling on a main highway between the western city of Herat and the southern city of Kandahar.
         No one immediately claimed responsibility, but Taliban insurgents operate in the region and frequently use roadside bombs to target government officials and security forces.
         The Taliban have kept up a steady tempo of attacks even as they have held several rounds of peace talks with the United States aimed at ending the 18-year war.
         The attack came a day after the U.N. mission in Afghanistan released a report saying that most civilian deaths in the first half of the year were caused by Afghan forces and their international allies.          The report apparently referred to civilians killed during Afghan and U.S. military operations against insurgents.
         The U.N. report said 403 civilians were killed by Afghan forces in the first six months of the year and another 314 by international forces, a total of 717. That's compared to 531 killed by the Taliban, an Islamic State affiliate and other militants during the same period.          It said 300 of those killed by militants were directly targeted.
         The U.N. said the leading cause of civilian deaths and injuries was "ground engagements," which caused one in three casualties. Roadside bombs were a close second, accounting for 28%.          Afghanistan is one of the most heavily mined countries in the world a legacy of decades of war.
         The Taliban, who effectively control half the country, have been meeting with U.S. envoy Zalmay Khalilzad since late last year.
         They appear to be closing in on an agreement whereby American forces would withdraw from Afghanistan in return for guarantees that it would not be used as a launch-pad for international terror attacks. (AP)
RS
07311230
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.