काबुलः अफगानिस्तान में सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आने से एक बस में सवार कई लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में 34 आम नागरिकों की मौत हुई है. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
फराह प्रांत के प्रवक्ता मुहीबुल्ला मुहीब ने कहा, कंधार-हेरात राजमार्ग पर जा रही एक यात्री बस के सड़क किनारे रखे एक तालिबानी बम से टकराने से विस्फोट हो गया. इस घटना में करीब 15 लोग घायल हुए हैं, ज्यादातर की हालत गंभीर है.
इस घटना कि जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं लिया है, लेकिन तालिबान के चरमपंथी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. इनके द्वारा अक्सर रोड के किनारे बम रखकर अधिकारियों का निशाना बनाने की कोशिश की जाती है.
पढ़ेंःपाकिस्तान ब्लास्ट: पुलिस की गाड़ी को बनाया निशाना, 5 की मौत, 38 घायल
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताते हुये कहा था कि करीब 18 साल पुराने संघर्ष को समाप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयास के बावजूद, अफगानिस्तान में भयानक स्तर तक पहुंच चुकी लड़ाई में बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं और घायल हो रहे हैं.