ETV Bharat / international

पाकिस्तान : बिलावल भुट्टो के साथ मंच साझा करेंगी मरियम नवाज

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 5:16 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के साथ मंच साझा करेंगी. पीएमएलएन उपाध्यक्ष मरियम नवाज पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी और रैली को संबोधित करेंगी.

maryam-nawaz
मरियम नवाज

लाहौर : पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियां इमरान खान की सरकार के खिलाफ एकजुट हो गई हैं. इसी क्रम में पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएलएन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के साथ मंच साझा करेंगी. मरियम नवाज 27 दिसंबर को पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पुण्यतिथि पर रैली को संबोधित करेंगी.

पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने रैली में शामिल होने के लिए मरियम नवाज को निमंत्रण भेजा था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने स्वीकार कर लिया है.

दरअसल, पीपीपी 27 दिसंबर को बेनजीर भुट्टो की शहादत की याद में एक रैली आयोजित करेगी. पीपीपी अध्यक्ष बिलावल ने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) में शामिल पार्टियों के नेताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.

पाक मीडिया के मुताबिक, पीएमएलएन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज पीपीपी अध्यक्ष बिलाल भुट्टो-जरदारी के निमंत्रण पर बेनजीर भुट्टो की 13वीं पुण्यतिथि समारोह में भाग लेने के लिए सिंध प्रांत के लरकाना जाएंगी और यहां के घढ़ी खुदा बख्स में होने वाली रैली को संबोधित करेंगी.

सूत्रों के मुताबिक, 27 दिसंबर को होने वाली रैली में पीएमएलएन के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें- साल 2020 : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी कड़वाहट

पीपीपी और पीएमएलएन देश के 11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) का हिस्सा हैं, जो इमरान खान सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा है.

लाहौर : पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियां इमरान खान की सरकार के खिलाफ एकजुट हो गई हैं. इसी क्रम में पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएलएन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के साथ मंच साझा करेंगी. मरियम नवाज 27 दिसंबर को पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पुण्यतिथि पर रैली को संबोधित करेंगी.

पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने रैली में शामिल होने के लिए मरियम नवाज को निमंत्रण भेजा था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने स्वीकार कर लिया है.

दरअसल, पीपीपी 27 दिसंबर को बेनजीर भुट्टो की शहादत की याद में एक रैली आयोजित करेगी. पीपीपी अध्यक्ष बिलावल ने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) में शामिल पार्टियों के नेताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.

पाक मीडिया के मुताबिक, पीएमएलएन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज पीपीपी अध्यक्ष बिलाल भुट्टो-जरदारी के निमंत्रण पर बेनजीर भुट्टो की 13वीं पुण्यतिथि समारोह में भाग लेने के लिए सिंध प्रांत के लरकाना जाएंगी और यहां के घढ़ी खुदा बख्स में होने वाली रैली को संबोधित करेंगी.

सूत्रों के मुताबिक, 27 दिसंबर को होने वाली रैली में पीएमएलएन के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें- साल 2020 : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी कड़वाहट

पीपीपी और पीएमएलएन देश के 11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) का हिस्सा हैं, जो इमरान खान सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.