ETV Bharat / international

नवाज शरीफ से मिलने जेल गई थीं मरियम, NAB ने किया गिरफ्तार

पाकिस्तान में मरियम नवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी. जानें पूरा मामला

मरियम नवाज (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 5:15 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को गिरफ्तार किया गया है. धन शोधन के मामले में ये कार्रवाई की गई है. मिरियम को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे अपने पिता नवाज शरीफ से मिलने गई थीं.

दरअसल, पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ जेल में सजा काट रहे हैं. मरियम को गुरुवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे नवाज से मिलने आई थीं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने मरियम को लाहौर की कोट लखपत जेल से गिरफ्तार किया. यहां उनके पिता 24 दिसंबर, 2018 से सात साल जेल की सजा काट रहे हैं. शरीफ को पनापा पेपर्स मामलों से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन में से एक मामले में शीर्ष अदालत द्वारा 28 जुलाई, 2017 को दोषी ठहराया गया.

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के अधिकारी ने बताया, 'चौधरी शुगर मिल्स (सीएमएस) मामले में धनशोधन और आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के आरोपों का सामना कर रही मरियम को हमने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मरियम को NAB मुख्यालय ले जाया जा रहा है.

डॉन की खबर के मुताबिक मरियम को सीएसएम मामले में प्रश्नों के जवाब देने को कहा गया था. स्थानीय समय के अनुसार उन्हें गुरुवार दोपहर तीन बजे तक जवाब देना था. हालांकि, NAB अधिकारी जेल पहुंचे और उन्हें हिरासत में ले लिया.

इमरान पर लगाए गंभीर आरोप
NAB के अनुसार मरियम ने गुरुवार को जवाबदेही ब्यूरो के समक्ष पेश नहीं होने के लिए माफी मांगी, और अपने पिता से मिलने जेल चली गईं. मरियम की गिरफ्तारी नाजुक समय में हुई है. एक दिन पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान को 'कश्मीर की स्थिति' के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी.

जुलाई में भी हुई पूछताछ
45 वर्षीय मरियम पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष हैं. पाक की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के अधिकारियों ने बीते 31 जुलाई को उनसे पूछताछ की थी. ये पूछताछ कथित धनशोधन और उनकी व परिवार की आय से अधिक संपत्ति को लेकर की गई.
(पीटीआई इनपुट)

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को गिरफ्तार किया गया है. धन शोधन के मामले में ये कार्रवाई की गई है. मिरियम को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे अपने पिता नवाज शरीफ से मिलने गई थीं.

दरअसल, पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ जेल में सजा काट रहे हैं. मरियम को गुरुवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे नवाज से मिलने आई थीं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने मरियम को लाहौर की कोट लखपत जेल से गिरफ्तार किया. यहां उनके पिता 24 दिसंबर, 2018 से सात साल जेल की सजा काट रहे हैं. शरीफ को पनापा पेपर्स मामलों से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन में से एक मामले में शीर्ष अदालत द्वारा 28 जुलाई, 2017 को दोषी ठहराया गया.

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के अधिकारी ने बताया, 'चौधरी शुगर मिल्स (सीएमएस) मामले में धनशोधन और आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के आरोपों का सामना कर रही मरियम को हमने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मरियम को NAB मुख्यालय ले जाया जा रहा है.

डॉन की खबर के मुताबिक मरियम को सीएसएम मामले में प्रश्नों के जवाब देने को कहा गया था. स्थानीय समय के अनुसार उन्हें गुरुवार दोपहर तीन बजे तक जवाब देना था. हालांकि, NAB अधिकारी जेल पहुंचे और उन्हें हिरासत में ले लिया.

इमरान पर लगाए गंभीर आरोप
NAB के अनुसार मरियम ने गुरुवार को जवाबदेही ब्यूरो के समक्ष पेश नहीं होने के लिए माफी मांगी, और अपने पिता से मिलने जेल चली गईं. मरियम की गिरफ्तारी नाजुक समय में हुई है. एक दिन पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान को 'कश्मीर की स्थिति' के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी.

जुलाई में भी हुई पूछताछ
45 वर्षीय मरियम पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष हैं. पाक की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के अधिकारियों ने बीते 31 जुलाई को उनसे पूछताछ की थी. ये पूछताछ कथित धनशोधन और उनकी व परिवार की आय से अधिक संपत्ति को लेकर की गई.
(पीटीआई इनपुट)

ZCZC
PRI GEN INT
.LAHORE FGN19
PAK-MARYAM-2NDLD ARREST
Maryam Nawaz arrested by Pak's anti-graft body
By M Zulqernain
(Eds: Updating with more inputs)
         Lahore, Aug 8 (PTI) Maryam Nawaz, Pakistan's former prime minister Nawaz Sharif's daughter, was arrested from the Kot Lakhpat jail here on Thursday in a money laundering case while she was on her way back from visiting her father, who is lodged in the same prison, an official said.
         On July 31, Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) vice president Maryam was questioned by the anti-corruption agency officials in connection with the alleged money laundering and income beyond means charges against her and her family.
         According to an official press release issued by the National Accountability Bureau (NAB), Maryam and her cousin Yousuf Abbas have been arrested in connection to the Chaudhry Sugar Mills (CSM) case.
         "We have arrested Maryam Nawaz in the Chaudhry Sugar Mills (CSM) case as she was facing money laundering and income beyond means charges," a NAB official told PTI.
         The 45-year-old Maryam has been taken to the NAB headquarters after she was arrested from the jail in Lahore where her father is serving a seven-year prison term since December 24, 2018 after he was convicted in one of the three corruption cases filed in the wake of the apex court's July 28, 2017 order in the Panama Papers case.
         A team of doctors will conduct a medical examination on both of them, the Dawn News reported.
         As per the law, Maryam and Abbas will be presented before an accountability court in Lahore for remand on Friday, the press release said.
         Maryam had been given a questionnaire based on six questions in the CSM case, which she was due to answer by 3pm (local time) on Thursday. However, the NAB officials reached the jail and detained her, the report said.
         According to the NAB officials, Maryam had excused herself from appearing before the accountability bureau on Thursday and had gone to meet Sharif in the jail.
         Her arrest came the day after she accused Prime Minister Imran Khan of "fall of Kashmir" and demanded registration of a treason case against him. Besides, she has been challenging the powerful military establishment for installing the Khan government through a stolen mandate.
         Maryam had appeared before the NAB on July 31 to record her statement in the case. The statement was regarding "dubious" business transactions of the CSM case of which she was one of the major shareholders, the Dawn report said. PTI MZ ZH AKJ
AMS
08081601
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.