बेरुत: सीरिया के उत्तर-पश्चिमी शहर एजाज में रविवार को एक विस्फोटक से भरी कार के फटने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और से ज्यादा लोग घायल हो गए.
खबरों के मुताबिक विस्फोट शहर के मध्य क्षेत्र में एक भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुआ.
स्थानीय अस्पताल के अधिकारी जिहाद बेरो ने बताया कि हमला उस समय हुआ जब लोग बाजार में ईद के लिए खरीदादारी कर रहे थे.
ब्रिटेन की संस्था ‘सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स कहना है कि रविवार को अलेप्पो प्रांत में तुर्की प्रभाव वाले क्षेत्र एज़ाज़ में हुए इस हमले में चार बच्चे भी मारे गए हैं.
पढ़ें- सीरिया के रक्का में कार बम विस्फोट , 10 की मौत
जानकारी दे दें कि रविवार को सीरिया के उत्तरी शहर रक्का में कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के कमांड सेंटर पर एक कार बम विस्फोट हुआ था. जिसमें दस लोगों की मौत हो गई थी.