इस्लामाबाद : पाकिस्तानी शिक्षा कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल के साथ एक चर्चा में शामिल हुईं. वर्चुअल तरीके से आयोजित इस चर्चा में उन्होंने महिलाओं की आवाज उठाने और उनके अधिकारों के लिए खड़े होने की बात की.
चर्चा में शामिल होने के लिए मलाला को धन्यवाद देते हुए मार्कल ने कहा कि जब युवा लड़कियों की पहुंच शिक्षा तक होती है, तो हर कोई जीतता है और सफल होता है. यह सिर्फ समाज के लिए सफलता के ऊंचे द्वार खोलता है. मुझे बहुत पहले ही इस बात का अहसास हो गया था कि जब टेबल पर महिलाओं के लिए भी सीट होती है, तब नीति, कानून, समुदाय सभी के संवाद में फर्क आता है.
पढ़ें: वीडियो : जब भाषण देते हुए अचानक रो पड़े किम जोंग उन, मांगी माफी
स्कूल छोड़ने के कगार पर हैं दो करोड़ लड़कियां
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोबेल पुरस्कार विजेता ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दो करोड़ लड़कियां स्कूल छोड़ने के कगार पर हैं. मलाला ने कहा कि इन लड़कियों का या तो बाल विवाह किया जा सकता है या उन्हें परिवार की वित्तीय मदद करने के लिए काम में लगाया जा सकता है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सुरक्षित तौर पर स्कूल लौटें.