ETV Bharat / international

इंडोनेशिया में भूस्खलन से 55 की मौत, 40 से अधिक लापता - ईस्ट नूसा टेंगारा प्रांत

इंडोनेशिया के पूर्व नूसा तेंगारा प्रांत में बाढ़ की वजह से कम से कम 55 लोग मारे गए हैं और 40 से अधिक लापता हो गए हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी.

इंडोनेशिया में भूस्खलन
इंडोनेशिया में भूस्खलन
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 9:52 AM IST

जकार्ता : पूर्वी इंडोनेशिया में मूसलाधार वर्षा जनित हादसों में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग विस्थापित हो गए. देश की आपदा राहत एजेंसी ने बताया कि बारिश के कारण 40 से अधिक लोग लापता हैं.

स्थानीय आपदा एजेंसी के प्रमुख लेनी ओला ने बताया कि ईस्ट नूसा टेंगारा प्रांत के एडोनारा द्वीप में आधी रात के बाद लामेनेले गांव में हजारों घरों पर आस-पास की पहाड़ियों से कीचड़ गिरा, जिसके कारण मारे गए 38 लोगों के शवों को बचावकर्ताओं ने बरामद कर लिया है और कम से कम पांच लोग घायल हैं.

राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी ने बताया कि बाढ़ के कारण कम से कम 17 अन्य लोगों की मौत हो गई और कम से कम 42 लोग लापता हैं. एजेंसी प्रवक्ता रादित्या जती ने बताया कि बिजली आपूर्ति ठप होने और सड़कों पर कीचड़ एवं मलबा होने के कारण राहत कार्य बाधित हुआ.

पढ़ें- जॉर्डन में 'तख्तापलट' की साजिश विफल, प्रिंस हमजा नजरबंद

उन्होंने बताया कि रविवार रात तक सैकड़ों लोग राहत कार्य में जुटे रहे. बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम छह गांव प्रभावित हुए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान जान-माल के हुए नुकसान की सटीक जानकारी हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

जकार्ता : पूर्वी इंडोनेशिया में मूसलाधार वर्षा जनित हादसों में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग विस्थापित हो गए. देश की आपदा राहत एजेंसी ने बताया कि बारिश के कारण 40 से अधिक लोग लापता हैं.

स्थानीय आपदा एजेंसी के प्रमुख लेनी ओला ने बताया कि ईस्ट नूसा टेंगारा प्रांत के एडोनारा द्वीप में आधी रात के बाद लामेनेले गांव में हजारों घरों पर आस-पास की पहाड़ियों से कीचड़ गिरा, जिसके कारण मारे गए 38 लोगों के शवों को बचावकर्ताओं ने बरामद कर लिया है और कम से कम पांच लोग घायल हैं.

राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी ने बताया कि बाढ़ के कारण कम से कम 17 अन्य लोगों की मौत हो गई और कम से कम 42 लोग लापता हैं. एजेंसी प्रवक्ता रादित्या जती ने बताया कि बिजली आपूर्ति ठप होने और सड़कों पर कीचड़ एवं मलबा होने के कारण राहत कार्य बाधित हुआ.

पढ़ें- जॉर्डन में 'तख्तापलट' की साजिश विफल, प्रिंस हमजा नजरबंद

उन्होंने बताया कि रविवार रात तक सैकड़ों लोग राहत कार्य में जुटे रहे. बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम छह गांव प्रभावित हुए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान जान-माल के हुए नुकसान की सटीक जानकारी हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.