दमिश्क : इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा किये गये एक बारूदी सुरंग विस्फोट में 24 श्रमिकों की मौत हो गई. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने यह खबर दी है.
साना ने बताया कि सलामियेह के नजदीक रविवार को विस्फोटक पदार्थ के कारण विस्फोट हुआ. यह विस्फोटक आतंकवादी तब छोड़ कर गये थे जब उनका इलाके पर नियंत्रण था. इस महीने की शुरूआत में नजदीक के एक इलाके में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सात व्यक्तियों की मौत हुई थी.
एक समय सीरिया और पड़ोसी इराक के क्षेत्रों पर कब्जा करने वाले आईएस को खदेड़ दिया गया है लेकिन आतंकवादी अनगिनत बम छोड़ गये थे और कई इलाकों में अभी भी विस्फोटक मौजूद है.