प्योंगयांग : दक्षिण कोरिया के दिवंगत राष्ट्रपति किम डे-जुंग के पूर्व सहयोगी ने रविवार को दावा किया कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन कोमा में हैं.
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब उन्होंने अपनी छोटी बहन को कुछ शक्तियां सौंपीं हैं.
इस साल किम जोंग-उन की सेहत को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए. बाद में सुकोन में एक उर्वरक कारखाने के उद्घाटन समारोह में उपस्थिति ने मौत की अफवाहों को खारिज कर दिया गया.
हाल ही में किम जोंग उन की स्वास्थ्य ने उत्तर कोरिया के लोगों के लिए आपदा की स्थिति पैदी कर दी है.
पढ़ें - उत्तर कोरिया : 20 दिनों के बाद एक कार्यक्रम में नजर आए किम जोंग उन
किम के स्वास्थ्य के बारे में अटकलें लगाते हुए लगातार रिपोर्टों के संदर्भ में, उनकी 32 वर्षीय बहन को कई शक्तियां दी गई थी, जिसे अब उनका वास्तविक उत्तराधिकारी माना जाता था. फिलहाल वह ही देश की सत्ता को चला रही हैं.