काठमांडू : नेपाल की मुख्य विपक्षी पार्टी सीपीएन-यूएमएल (Nepal's main opposition CPN-UML) ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री केपी. शर्मा ओली (K P Sharma Oli ) को भारी बहुमत से देश की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी का दूसरी बार अध्यक्ष चुना.
चितवन जिले में आयोजित पार्टी की 10वीं आम सभा में ओली को 1,840 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भीम रावल को 223 वोट मिले. 70 वर्षीय नेता को अगले पांच साल के लिए पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है.
पढ़ें- सत्ता में आने पर कालापानी, लिंपियाधुरा, लिपुलेख को वार्ता के जरिए भारत से 'वापस ले लेंगे': ओली
ओली द्वारा सभी पदों के लिए सहमति बनाने के प्रयास के बावजूद पार्टी पदाधिकारियों के कुछ अन्य पदों के लिए भी मतदान हुआ. सभा में कुल 2,153 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जिनमें से 2,096 ने वोट डाला.
(पीटीआई-भाषा)