टोक्यो : जापान ने मंगलवार को कहा कि वह अमेरिका सहित दुनिया के एक-तिहाई से अधिक लोगों पर प्रतिबंध लगाएगा, ताकि देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके. जापान ने अपनी यात्रा चेतावनी के स्तर को बढ़ा दिया, जिसमें किसी भी परिस्थिति में कुछ क्षेत्रों में यात्रा न करने की सलाह दी गई है.
विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'अमेरिका, कनाडा, दक्षिण कोरिया, चीन, इक्वाडोर, डोमिनिक गणराज्य, चिली, पनामा, ब्राजील, बोलीविया, ब्रिटेन और ग्रीस सहित 49 देशों के लिए मंगलवार को अलर्ट बढ़ाया गया था, जहां जापान उन यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगाएगा जो जापानी नहीं हैं.'
इस तरह से जापान ने इसे बढ़ाकर 73 देशों तक कर दिया है, जो दुनिया के एक-तिहाई से अधिक है, जिनमें स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और ईरान शामिल हैं. जापान ने सभी लोगों से यात्रा नहीं करने का आग्रह किया.
पिछले 14 दिनों में इन देशों की यात्रा करने वाले नागरिक प्रवेश प्रतिबंध के अधीन हैं. जापान में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2,665 है और 67 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 712 केस और 11 मौतें डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज से जुड़ी हैं.
पढ़ें-विश्व में कोरोना : अमेरिका में मृतकोंं का आंकड़ा चार हजार के पार
जापान ने देश और उसके हवाईअड्डों दोनों में पाए जाने वाले मामलों में वृद्धि का अनुभव किया है, जिसमें देश के हवाईअड्डों पर रोजाना 10 से अधिक संक्रमितों की पहचान की जा रही है. सोमवार को जापान के कुल 87 मामलों में से 51 मामले हवाइअड्डा पर पाए गए.