यरुशलम : इजरायल प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, इजरायल की सरकार ने शुक्रवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले वाले देश और वायरस के वैरिएंट के फैलने के डर से भारत समेत सात देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि इन सात देशों में यूक्रेन, इथियोपिया, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत, मैक्सिको और तुर्की शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि प्रतिबंध सोमवार से प्रभावी होगा और कम से कम 13 दिन तक रहेगा.
यह निर्णय सात देशों की यात्रा के खिलाफ मंत्रालय की चेतावनी है, वर्तमान स्थिति और मृत्यु दोनों को देखते हुए कई मानदंडों के अनुसार जैसे कि देशों की घोषणाएं, टीकाकरण और रिकवरी का प्रतिशत और वैरिएंट का प्रमाण को देखते हुए फैसला लिया गया है.
प्रतिबंध में उन गैर-इजरायलियों को शामिल नहीं किया गया है जो इन देशों में स्थायी रूप से रहते हैं और न ही इन देशों के हवाई अड्डों पर रुकने वाली उड़ानों के लिए यह लागू नहीं होता है.
इसे भी पढ़ें : कोविड-19: भारत की यात्रा पर 4 मई से प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका
शुक्रवार को इजराइल में 87 नए कोविड के मामले सामने आये, जिसके बाद देश में कुल संख्या 8,38,481 हो गई.