ETV Bharat / international

इजराइल ने किया गाजा पट्टी के आंतकी ठिकानों पर हमला

इजराइल की सेना ने फिलिस्तीनी क्षेत्र से विस्फोटक गुब्बारे छोड़े जाने पर जवाबी कार्रवाई की. सेना ने गाजा पट्टी के चरमपंथी संगठन हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए.

गाजा पट्टी के आंतकी ठिकानों पर हमला
गाजा पट्टी के आंतकी ठिकानों पर हमला
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:47 PM IST

गाजा सिटी : इजराइल सेना ने फिलिस्तीनी क्षेत्र से विस्फोटक गुब्बारे छोड़े जाने पर जवाबी कार्रवाई की. बृहस्पतिवार को सुबह गाजा पट्टी के चरमपंथी संगठन हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए. इसकी जानकारी इजराइल सेना ने दी.

सेना ने कहा कि हमास के नौसेना बल द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले परिसर, भूमिगत बुनियादी ढांचे और अवलोकन चौकियों पर हमला किया गया. दोनों ही ओर से हताहतों की कोई सूचना नहीं मिली है.

हमास द्वारा 2007 में गाजा पर नियंत्रण के बाद से अब तक इजराइल और हमास के बीच तीन युद्ध और कई छिटपुट झड़पें हो चुकी हैं.

पिछले कई महीनों में दोनों ओर से अनाधारिक संघर्ष-विराम बना रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से गाजा की तरफ से भेजे गए विस्फोटक गुब्बारों से अगल बगल के क्षेत्र के यहूदियों की कृषिभूमि में भारी आग लगने की घटनाएं हुई हैं.

पढ़ें- जापान: युद्ध के 75 साल भी एक मिलियन अवशेष लापता

इस पूरी आगजनी के लिए इजराइल हमास को जिम्मेदार मानता है. इन हमलों के जवाब में इजराइल ने घोषणा की कि वह गाजा पट्टी में ईंधन के आयात को रोक देगा और गाजा तट से मछली पकड़ने के क्षेत्र को भी कम करेगा.

गाजा सिटी : इजराइल सेना ने फिलिस्तीनी क्षेत्र से विस्फोटक गुब्बारे छोड़े जाने पर जवाबी कार्रवाई की. बृहस्पतिवार को सुबह गाजा पट्टी के चरमपंथी संगठन हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए. इसकी जानकारी इजराइल सेना ने दी.

सेना ने कहा कि हमास के नौसेना बल द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले परिसर, भूमिगत बुनियादी ढांचे और अवलोकन चौकियों पर हमला किया गया. दोनों ही ओर से हताहतों की कोई सूचना नहीं मिली है.

हमास द्वारा 2007 में गाजा पर नियंत्रण के बाद से अब तक इजराइल और हमास के बीच तीन युद्ध और कई छिटपुट झड़पें हो चुकी हैं.

पिछले कई महीनों में दोनों ओर से अनाधारिक संघर्ष-विराम बना रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से गाजा की तरफ से भेजे गए विस्फोटक गुब्बारों से अगल बगल के क्षेत्र के यहूदियों की कृषिभूमि में भारी आग लगने की घटनाएं हुई हैं.

पढ़ें- जापान: युद्ध के 75 साल भी एक मिलियन अवशेष लापता

इस पूरी आगजनी के लिए इजराइल हमास को जिम्मेदार मानता है. इन हमलों के जवाब में इजराइल ने घोषणा की कि वह गाजा पट्टी में ईंधन के आयात को रोक देगा और गाजा तट से मछली पकड़ने के क्षेत्र को भी कम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.