कराची : पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी अधिकारियों ने मंगलवार को दावा किया कि इस्लामिक स्टेट समूह के 11 आतंकवादी देश के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में मारे गए.
बलूचिस्तान पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग के अनुसार एक गुप्त जानकारी मिलने के बाद प्रांत के मस्तुंग जिले में एक परिसर में हुई गोलीबारी में आईएसआईएस के आतंकवादी मारे गए.
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने छापेमारी दल पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसके बाद हुई गोलीबारी में 11 आतंकवादी मारे गए.
पढ़ें - पाकिस्तान ने दो भारतीय नागरिकों को किया रिहा, आठ साल से देश की एक जेल में थे कैद
उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान पर 15 अगस्त को तालिबान के नियंत्रण के बाद ये आतंकवादी चर्चा में आ गए.