ETV Bharat / international

बरसों बाद सऊदी अरब पहुंचे ईरानी राजनयिक, रियाद में दूतावास खोलने पर सहमत - Iranian diplomats

पिछले साल सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद-बिन-सलमान खाड़ी देशों के दौरे पर आर्थिक, पर्यावरण और सांस्कृतिक सहयोग पर समझौतों सहित ईरान, यमन और लेबनान में हिज़्बुल्लाह के खिलाफ राजनीतिक स्टैंड बनाने की कोशिश कर रहे थे. अब तीन ईरानी राजनयिक (Three Iranian diplomats) सऊदी अरब पहुंचे हैं. इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) पहले ही चाहता है कि दो प्रतिद्वंद्वी देश दुश्मनी छोड़ करीब आ जाएं.

Iranian diplomats arrive in Saudi Arabia after 6 years
तीन ईरानी राजनयिक (Three Iranian diplomats) सऊदी अरब पहुंचे हैं.
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 8:13 PM IST

तेहरान : इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) में ईरान का प्रतिनिधित्व करने के लिए तीन ईरानी राजनयिक (Three Iranian diplomats) सऊदी अरब पहुंचे हैं. ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने सोमवार को यह जानकारी दी. खबर में कहा गया है कि राजनयिक वहां कई दिन पहले पहुंचे हैं. सऊदी अरब 2016 के बाद से पहली बार ईरानी राजनयिकों की अगवानी कर रहा है.

यही वह समय था जब ईरानी कट्टरपंथियों द्वारा तेहरान में सऊदी राजनयिक मिशनों पर हमला किए जाने के बाद सऊदी अरब ने इस इस्लामिक गणराज्य के साथ अपने संबंध खत्म कर लिए थे. यह घटनाक्रम संबंधों में सुधार और ईरान एवं सऊदी अरब के बीच राजनयिकों के आवागमन की संभावना को दर्शाता है. बता दें, 57-सदस्यीय संगठन ओआईसी का स्थायी कार्यालय जेद्दा में है.

कार्यालय फिर से खोलने पर ध्यान
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबज़ादेह (Foreign Ministry spokesman Saeed Khatibzadeh) ने संवाददाताओं से कहा कि ईरान अभी तीन राजनयिकों के साथ ओआईसी में अपने कार्यालय फिर से खोलने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. ईरान लंबे समय से कह रहा है कि वह रियाद में अपना दूतावास (Embassy) फिर से खोलने के लिए तैयार है.

पढ़ें: Abu Dhabi Drone attack : दो भारतीय समेत तीन की मौत, छह घायल, हूती विद्रोहियों ने किया हमले का दावा

परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति के लिए है: ईरान
हाल के महीनों में, पड़ोसी देश इराक ने संबंधों को सामान्य बनाने के उद्देश्य से ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता की मेजबानी की है. ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर सऊदी अरब (Saudi Arabia) चिंतित है, जबकि ईरान का कहना है कि उसके परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हैं और उसका मिसाइल कार्यक्रम अपनी रक्षा के लिए है.

(पीटीआई)

तेहरान : इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) में ईरान का प्रतिनिधित्व करने के लिए तीन ईरानी राजनयिक (Three Iranian diplomats) सऊदी अरब पहुंचे हैं. ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने सोमवार को यह जानकारी दी. खबर में कहा गया है कि राजनयिक वहां कई दिन पहले पहुंचे हैं. सऊदी अरब 2016 के बाद से पहली बार ईरानी राजनयिकों की अगवानी कर रहा है.

यही वह समय था जब ईरानी कट्टरपंथियों द्वारा तेहरान में सऊदी राजनयिक मिशनों पर हमला किए जाने के बाद सऊदी अरब ने इस इस्लामिक गणराज्य के साथ अपने संबंध खत्म कर लिए थे. यह घटनाक्रम संबंधों में सुधार और ईरान एवं सऊदी अरब के बीच राजनयिकों के आवागमन की संभावना को दर्शाता है. बता दें, 57-सदस्यीय संगठन ओआईसी का स्थायी कार्यालय जेद्दा में है.

कार्यालय फिर से खोलने पर ध्यान
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबज़ादेह (Foreign Ministry spokesman Saeed Khatibzadeh) ने संवाददाताओं से कहा कि ईरान अभी तीन राजनयिकों के साथ ओआईसी में अपने कार्यालय फिर से खोलने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. ईरान लंबे समय से कह रहा है कि वह रियाद में अपना दूतावास (Embassy) फिर से खोलने के लिए तैयार है.

पढ़ें: Abu Dhabi Drone attack : दो भारतीय समेत तीन की मौत, छह घायल, हूती विद्रोहियों ने किया हमले का दावा

परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति के लिए है: ईरान
हाल के महीनों में, पड़ोसी देश इराक ने संबंधों को सामान्य बनाने के उद्देश्य से ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता की मेजबानी की है. ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर सऊदी अरब (Saudi Arabia) चिंतित है, जबकि ईरान का कहना है कि उसके परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हैं और उसका मिसाइल कार्यक्रम अपनी रक्षा के लिए है.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.