तेहरान : ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ जारी तनाव के बीच फोर्डो में एक भूमिगत परमाणु केंद्र का निर्माण शुरू कर दिया है. शुक्रवार को मिली उपग्रह तस्वीरों में इसके संकेत मिले हैं.
ईरान ने फोर्डो (ईरान का एक गांव) में किसी भी नए निर्माण की बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है.
फोर्डो में निर्माण का मकसद हालांकि पता नहीं चल पाया है, लेकिन इससे ईरान और अमेरिका के बीच रिश्तों में और तनाव बढ़ने की पूरी आशंका है.
अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी 'मैक्सार टेक्नोलॉजीज' से मिली उपग्रह तस्वीरों में तेहरान के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 90 किलोमीटर (55 मील) दूर पवित्र शिया शहर कोम के पास उत्तर-पश्चिम में निर्माण होता नजर आ रहा है.
यह निर्माण सितंबर में शुरू हुआ था. 11 दिसंबर को ली गई उपग्रह तस्वीर में दर्जनों खंभों वाली एक इमारत के लिए नींव खुदी नजर आ रही है.
पढ़ें- रूसी उत्तरी बेड़े के लड़ाकू जहाज ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण
हालांकि, ईरान ने इस खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की है.