काबुल : तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच कतर के दोहा में शांति वार्ता होगी. बैठक की सही तारीख अब तक घोषित नहीं की गई है.
वहीं अफ्गानिस्तान सरकार ने वार्ता से पहले पांच तालिबानी कैदियों को रिहा करने के लिए सहमति जाहिर की है.
इस बारे में राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेदिक सिदक्की ने कहा, 'अफगान सरकार ने इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. अफगान सरकार की वार्ता टीम बातचीत में शामिल होने के लिए तैयार है.'
पढे़ं : अफगानिस्तान सरकार ने रिहा किए 710 तालिबानी कैदी
खबरों के मुताबिक, अब तक अफगान सरकार ने 2,700 से अधिक कैदियों और तालिबान ने 458 कैदियों को रिहा किया है.