ETV Bharat / international

पुलिस चौकी के बाहर मचाया उत्पात, दी जेल की सजा - सिंगापुर में जेल के बाहर उत्पाद मचाया

भारतीय मूल के सिंगापुर के नागरिक को एक पुलिस चौकी के बाहर आग लगाने के जुर्म में जेल की सजा सुनाई गई है.

पुलिस
पुलिस
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 9:34 PM IST

सिंगापुर : भारतीय मूल के सिंगापुर (Singapore) के 31 वर्षीय नागरिक को एक पुलिस चौकी के बाहर आग लगाने और 16 धमाकों के जुर्म में बुधवार को साढ़े तीन साल की कैद और नौ बार बेंत से मारने की सज़ा दी गई है. वह सरकार के खिलाफ शिकायतें व्यक्त कराना चाहता था, जिस वजह से उसने ऐसा किया. मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है.

द स्ट्रेट्स टाइम्स (The Straits Times) की खबर के मुताबिक, शिवप्रकाश मेलरावणन ने उत्पात मचाने, आग लगाने और हथियार रखने के आरोपों को पहले स्वीकार किया था.

पिछले साल 13 मार्च को हुई घटना के दौरान कोई जख्मी नहीं हुआ, लेकिन एक जिला अदालत ने इस मामले को सुना क्याेंकि इस घटना की वजह से इलाके और आसपास की गाड़ियों को करीब 20,000 डॉलर का नुकसान हुआ. अदालत को बताया गया कि शिवप्रकाश अपने सरकार विरोधी विचार व्यक्त करना चाहता था.

उसने पुलिस चौकी में लगे कांच के पैनल तोड़ने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया और आसपास के सात खंभों पर स्प्रे रंग से आईएसआईएस लिख दिया. बहरहाल, खबर के मुताबिक वह बुधवार को अदालत में सुनवाई के दौरान खामोश बैठा रहा. डीपीपी ने कहा कि वह निजी तौर पर आतंकी समूह का समर्थन नहीं करता है लेकिन उसने खंभों पर स्प्रे रंग से 'आईएसआईएस' इसलिए लिखा क्योंकि इससे डरा पैदा होगा और हलचल मचेगी.

इसे भी पढ़ें : म्यामांर में पत्रकारों-कार्यकर्ताओं समेत 2300 कैदियों की रिहाई शुरू


आग को करीब 10 मिनट के बाद बुझा दिया गया और पुलिस ने शिवप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया जो पास ही जमीन पर बैठा मिला था'

(पीटीआई-भाषा)

सिंगापुर : भारतीय मूल के सिंगापुर (Singapore) के 31 वर्षीय नागरिक को एक पुलिस चौकी के बाहर आग लगाने और 16 धमाकों के जुर्म में बुधवार को साढ़े तीन साल की कैद और नौ बार बेंत से मारने की सज़ा दी गई है. वह सरकार के खिलाफ शिकायतें व्यक्त कराना चाहता था, जिस वजह से उसने ऐसा किया. मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है.

द स्ट्रेट्स टाइम्स (The Straits Times) की खबर के मुताबिक, शिवप्रकाश मेलरावणन ने उत्पात मचाने, आग लगाने और हथियार रखने के आरोपों को पहले स्वीकार किया था.

पिछले साल 13 मार्च को हुई घटना के दौरान कोई जख्मी नहीं हुआ, लेकिन एक जिला अदालत ने इस मामले को सुना क्याेंकि इस घटना की वजह से इलाके और आसपास की गाड़ियों को करीब 20,000 डॉलर का नुकसान हुआ. अदालत को बताया गया कि शिवप्रकाश अपने सरकार विरोधी विचार व्यक्त करना चाहता था.

उसने पुलिस चौकी में लगे कांच के पैनल तोड़ने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया और आसपास के सात खंभों पर स्प्रे रंग से आईएसआईएस लिख दिया. बहरहाल, खबर के मुताबिक वह बुधवार को अदालत में सुनवाई के दौरान खामोश बैठा रहा. डीपीपी ने कहा कि वह निजी तौर पर आतंकी समूह का समर्थन नहीं करता है लेकिन उसने खंभों पर स्प्रे रंग से 'आईएसआईएस' इसलिए लिखा क्योंकि इससे डरा पैदा होगा और हलचल मचेगी.

इसे भी पढ़ें : म्यामांर में पत्रकारों-कार्यकर्ताओं समेत 2300 कैदियों की रिहाई शुरू


आग को करीब 10 मिनट के बाद बुझा दिया गया और पुलिस ने शिवप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया जो पास ही जमीन पर बैठा मिला था'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.