न्यूयॉर्क : भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक एवं समुदाय के नेता अजय लोढ़ा का कोविड-19 संबंधी परेशानियों के चलते निधन हो गया. भारतीय मूल के अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन (एएपीआई) के पूर्व अध्यक्ष का पिछले आठ महीने से क्लीवलैंड क्लीनिक में कोविड-19 संबंधी परेशानियों का इलाज चल रहा था और 21 नवंबर को उन्होंने आखिरी सांस ली. वह 58 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी स्मिता, एक बेटा अमित और बेटी श्वेता हैं.
पढ़ें-पेरिस जलवायु समझौते का उद्देश्य अमेरिकी अर्थव्यस्था को बर्बाद करना: ट्रंप
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय के एक प्रख्यात नेता डॉ. अजय लोढ़ा के निधन की खबर सुन बेहद दुखी हूं. वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. उनकी मानवता, कृपालुता और समाज को उनका योगदान हमेशा सभी को प्रेरित करता रहेगा.
एएपीआई के अध्यक्ष सुधाकर जोनलनागड्डा ने अजय लोढ़ा को दूरदर्शी नेता बताते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनकी मृत्यु एएपीआई के इतिहास का सबसे काला दिन है. एएपीआई की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अनुपमा सुधाकर, जयपुर फुट यूएसए के अध्यक्ष प्रेम भंडारी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
लोढा ने उत्तरी अमेरिका के राजस्थान एसोसिएशन और राजस्थान मेडिकल एलुमनी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और न्यूयॉर्क में फ्लशिंग अस्पताल में अनुसंधान विभाग के निदेशक के तौर पर भी अपनी सेवाएं दीं.