नई दिल्ली : भारत और दक्षिण कोरिया के वाणिज्य मंत्रियों की मंगलवार को होने वाली बैठक में ऊंचे व्यापार घाटे, अधिक बाजार पहुंच (greater market access) तथा भारतीय निर्यातकों के समक्ष आ रही गैर-शुल्क बाधाएं (non tariff barriers) दूर करने पर चर्चा होगी. सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी.
दोनों देशों के बीच गैर-शुल्क बाधाओं पर विमर्श
यह बैठक वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) और कोरिया के व्यापार मंत्री हान-कू येओ के (Korean Trade Minister Han-koo Yeo) बीच होगी. बयान के मुताबिक, इस बैठक में व्यापार घाटे, बाजार पहुंच और गैर-शुल्क बाधाओं पर विचार-विमर्श होगा.
2010 में हुआ आर्थिक भागीदारी करार
इस बैठक से दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को समानता के आधार पर और संतुलित तरीके से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. दोनों देशों ने जनवरी, 2010 में वृहद आर्थिक भागीदारी करार (Comprehensive Economic Partnership Agreement- CEPA) का क्रियान्वयन किया था.
यह भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के समक्ष शत्रुतापूर्ण नीतियां छोड़ने की शर्त रखी
व्यापार संतुलन कोरिया के पक्ष में
वित्त वर्ष 2020-21 में दोनों देशों के बीच द्धिपक्षीय व्यापार 17.5 अरब डॉलर का रहा था. व्यापार संतुलन कोरिया के पक्ष में झुका हुआ है. वित्त वर्ष के दौरान भारत का दक्षिण कोरिया से आयात 12.8 अरब डॉलर रहा था. वहीं भारत से दक्षिण कोरिया को निर्यात सिर्फ 4.7 अरब डॉलर था.
(पीटीआई-भाषा)