ETV Bharat / international

सिंगापुर में बढ़ रहे संक्रमण के मामले, प्रधानमंत्री ने की सतर्क रहने की अपील

सिंगापुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही सामुदायिक स्तर पर संक्रमण रोकने के लिए जरुरी उपाय करने के निर्देश भी दिए हैं.

appeals
appeals
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 1:47 PM IST

सिंगापुर : स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को देश में संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि समुदायिक स्तर पर संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के कारण नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि संक्रमण आगाह करता है कि हर किसी को टीका लगाने की जरूरत है. वरिष्ठ नागरिक खास तौर पर ध्यान दें, जिन्हें संक्रमण काफी नुकसान पहुंचा सकता है. ली ने कहा कि खुद को सुरक्षित रखने का सबसे सही तरीका सभी को टीके लगाना है. उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब देश नौ अगस्त को सिंगापुर राष्ट्रीय दिवस पर दो-तिहाई आबादी के पूरी तरह से टीकाकरण के लक्ष्य तक पहुंचने की राह पर है.

यह भी पढ़ें-संबंधों की मजबूती के लिए पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक हूं : देउबा

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बीच कृपया नियमित रूप ये मास्क पहने रखे, हाथ धोएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें. इससे संक्रमण के प्रसार पर काबू पाने में मदद मिलेगी. सिंगापुर में रविवार तक संक्रमण के 63,073 मामले सामने आए हैं और इससे 36 लोगों की मौत हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

सिंगापुर : स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को देश में संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि समुदायिक स्तर पर संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के कारण नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि संक्रमण आगाह करता है कि हर किसी को टीका लगाने की जरूरत है. वरिष्ठ नागरिक खास तौर पर ध्यान दें, जिन्हें संक्रमण काफी नुकसान पहुंचा सकता है. ली ने कहा कि खुद को सुरक्षित रखने का सबसे सही तरीका सभी को टीके लगाना है. उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब देश नौ अगस्त को सिंगापुर राष्ट्रीय दिवस पर दो-तिहाई आबादी के पूरी तरह से टीकाकरण के लक्ष्य तक पहुंचने की राह पर है.

यह भी पढ़ें-संबंधों की मजबूती के लिए पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक हूं : देउबा

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बीच कृपया नियमित रूप ये मास्क पहने रखे, हाथ धोएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें. इससे संक्रमण के प्रसार पर काबू पाने में मदद मिलेगी. सिंगापुर में रविवार तक संक्रमण के 63,073 मामले सामने आए हैं और इससे 36 लोगों की मौत हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.