वाशिंगटनःपाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपनी तीन दिवस अमेरिका यात्रा के दौरान रविवार को पाकिस्तान के व्यवसायियों से मिले. जियो समाचार चैनल के अनुसार इमरान ने व्यवसायियों से पाकिस्तानी दूतावास पर मुलाकात की.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान ने पाकिस्तानी व्यवसायी समुदाय से आग्रह किया कि वे लोग पाकिस्तान में निवेश करें. इससे पाकिस्तानी अर्थव्यस्था को लाभ होगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान ने कहा है कि निवेश से पाकिस्तान के सामरिक स्थान और व्यापक क्षेत्र से कनेक्टिविटी द्वारा आर्थिक और व्यापारिक अवसरों से लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
पढ़ें -ईरान का ब्रिटिश ऑयल टैंकर पर कब्जा, जहाज में 23 क्रू मेंबर में से 18 भारतीय
बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के महानिदेशक फैज हमीद शनिवार को वाशिंगटन पहुंचे.
यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार इमरान खान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सोमवार को भेंट करेंगे. व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान भी सेनाध्यक्ष बाजवा और ISI महानिदेशक फैज हमीद मौजूद रहेंगे.