नई दिल्ली/इस्लामाबाद: संयुक्त राष्ट्र से वापस लौटने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी आवाम को भी शुक्रिया कहा.
इमरान ने कहा पूरे पाकिस्तान को धन्यवाद दिया और कहा कि मैं खासतौर से बुशरा बेगम का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने मेरे और पाकिस्तान के लिए दुआएं की थी.
इस्लामाबाद एयरपोर्ट पहुंचकर खान ने कहा, 'सबसे पहले मैं मुल्क के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने यूएन एसेंबली में मेरे संबोधन के लिए दुआएं की.'
इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैं खासतौर से बुशरा बेगम का शुक्रिया अदा कर रहा हूं क्योंकि उन्होंने मेरी सफलता के लिए दुआएं मांगी हैं.'
गौरतलब है कि कश्मीर मुद्दे को लेकर इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के साथ परमाणु युद्ध होने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी.
ये भी पढ़ें: इमरान खान पत्नी बुशरा शीशे में नहीं दिखतीं, टीवी चैनल ने किया दावा
अपने संबोधन में इमरान खान ने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच एक युद्ध होता है तो इसमें कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा, 'एक देश, जो अपने पड़ोसी से सात गुना छोटा है वह क्या करेगा- या तो आत्मसमर्पण या अपनी आजादी के लिए लड़ाई लड़ेगा.'
आपको बता दें, पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने संबोधन के लिए तय समय सीमा से 15 से 20 मिनट ज्यादा लिये थे. इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए ये बात कही.