इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान के हालात पर मंगलवार को ब्रिटेन और डेनमार्क के प्रधानमंत्रियों से फोन पर बातचीत की.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि खान ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बातचीत के दौरान अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता के महत्व को रेखांकित किया.
इसके अलावा, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन से चर्चा के दौरान इमरान खान ने अफगानिस्तान के संदर्भ में पाकिस्तान के नजरिए को साझा किया.
साथ ही अफगानों की सुरक्षा एवं मानवाधिकारों के संरक्षण के महत्व पर बल दिया.
इसे भी पढ़ें : काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान के साथ समन्वय कर रही अमेरिकी सेना : पेंटागन
आपकाे बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद स्थिति चिंताजनक हाे गई है. वहां पर तालिबानी शासन के डर से अफगानाें के साथ -साथ अन्य बाहरी नागरिक देश छाेड़ रहे हैं.